वायरल डेस्क / ब्रिटिश एयरवेज के एक विमान का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है | हालाँकि यह वीडियो कुछ महीने पुराना बताया जा रहा है | वीडियो के साथ लिखी एक खबर भी वायरल हो रही है | इस खबर में दावा किया जा रहा है कि जब पायलट को पता पड़ा कि उसे पढ़ाने वाले एक शिक्षक भी आम यात्रियों के साथ इस विमान में सवार है, तो वो ख़ुशी से झूम उठा | पायलट ने एयरहोस्टेज और साथी क्रू मेंबर्स को गुलदस्ता लेकर उनकी सीट तक भेजा | इस शिक्षक को जब गुलदस्ता भेट किया गया तो वे हैरत में पड़ गए | लेकिन जब उन्होंने अपने शिष्य को करीब पाया तो उनकी आंखे भी ख़ुशी से छलक गई | पायलट का अपने शिक्षक के प्रति ऐसा सम्मान देखकर यात्री भी गदगद नज़र आये | देखे वीडियो