जब पेट्रोल पंप कर्मी ने बोतल में नहीं दिया पेट्रोल, तो ग्राहक ने पंप मालिक के केबिन में छोड़े तीन किंग कोबरा, वन विभाग के कब्जे से चोरी कर के लाये गए तीन नाग, तीनों अलग अलग तीन कैबिन में छोड़े गए, पुलिस ने कब्जे में लिए तीनों सांप, आरोपी गिरफ्तार

0
14

बुलढाणा / देश के सभी पेट्रोल पंप में बोतल-शीशी में पेट्रोल देने पर पाबंदी है | दरअसल इसके दुरूपयोग को लेकर पाबंदी लगाई गई है | लेकिन कई बार ग्राहक इस तरह की बोतलों में पेट्रोल की मांग करते है | उनके सामने आई मुसीबत जो भी हो , लेकिन बोतल में पेट्रोल उपलब्ध कराना अपराध के दायरे में है | हालांकि की कई बार इस मामले को लेकर ग्राहक और पेट्रोल पंप कर्मियों के बीच नोकझोक के मामले सामने आते है | लेकिन ऐसी घटना पहली बार सामने आई है , जिसमे नाराज ग्राहक ने पेट्रोल पंप मालिक को जहरीले नाग से डस कर मरवाने की साजिश रची हो |

हालांकि पेट्रोल पंप ऑफिस में बैठी मालकिन ने जैसे ही केबिन में जहरीला कोबरा देखा वो सतर्क हो गई | इसी दौरान पता पड़ा कि ग्राहक ने सिर्फ उसके केबिन में नहीं बल्कि दो अन्य केबिन में भी जहरीले नाग छोड़ दिए | वो मालकिन समेत अन्य कर्मियों की जान लेने पर उतारू था | मामला महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले का है |

दरअसल इस पेट्रोल पंप पर एक शख्स बोतल में पेट्रोल लेने की मांग कर रहा था | पेट्रोल पंप कर्मियों ने उसे बोतल में तेल देने से मना कर दिया | उसे यह इतना नागवार गुजरा कि उसने पेट्रोल पंप का संचालन करने वालों को ही मौत के घाट उतारने का फैसला कर लिया | पेट्रोल नहीं मिलने की सूरत में वो मारे गुस्से के तिमतमाते हुए लौट गया | लेकिन कुछ देर बाद वो फिर वापस लौटा तो उसके हाथ में तीन डिब्बे थे |

तीनो डिब्बों में जहरीले सांप दिखाई दे रहे थे | इस ग्राहक ने देखते ही देखते पंप मालकिन और अन्य दो कर्मियों के केबिन में उन सांपों को छोड़ दिया | इस घटना को अंजाम देने के बाद यह शख्स बड़े आराम से मौके से नौ दो ग्यारह हो गया | हालांकि इस ग्राहक पर पेट्रोल पंप कर्मियों की निगाहे लगी रही | वे फौरन बचाव में जुट गए |

पेट्रोल पंप मालकिन सारिका चौधरी जिस केबिन में बैठी थी उस केबिन में भी कोबरा छोड़ा गया | सारिका ने जब अपने सामने प्लास्टिक की बोतल से काला कोबरा निकलते देखा तो उनकी सांसे फूल गई | वो फ़ौरन केबिन छोड़कर बाहर निकली | गनीमत रही कि सांप सारिका चौधरी की दिशा में जाने के बजाय दूसरी दिशा में बढ़ गया |  पंप मालकिन ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी | उन्होंने इन सांपों को पकडने के लिए सर्पमित्र को भी बुलाया | बताया जाता है कि सर्पमित्र ने तीनों सांपों को सावधानी से पकड़कर कर वन विभाग के हवाले कर दिया | उसने बताया कि इनमे 2 सांप कोबरा और 1 सांप धामन प्रजाति का है | जो काफी जहरीले है | उधर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनो केबिन का जायजा लिया | उसने पकड़े गए तीनों सांपो की जब्ती बनाई |    

उधर पुलिस ने आरोपियों की धर पकड़ के लिए सीसीटीवी खंगाला | इस दौरान पता पड़ा कि लगभग 20 साल का एक युवक पेट्रोल पंप पर बोतल में पेट्रोल लेने आया था | कर्मियों ने उसे बोतल में पेट्रोल देने से मना कर दिया | दोनों पक्षों के बीच कुछ देर कहासुनी होते रही | सीसीटीवी में नजर आ रहा है कि युवक पेट्रोल की मांग कर रहा है | इस दौरान मौके पर मौजूद पेट्रोल पंप मालकिन सारिका चौधरी भी बोतल में पेट्रोल देने से मना करती नजर आ रही है | वही दूसरी ओर यह ग्राहक आगबबूला होते हुए वहां से निकल जाता है |

सीसीटीवी में नजर आया कि कुछ देर के बाद ये युवक अपने एक दोस्त के साथ पेट्रोल पंप पर वापस आया | इस बार उसके हाथ में तीन प्लास्टिक के बर्तन में सांप नजर आ रहे है | उसने अचानक पेट्रोल पंप के केबिन की ओर रुख किया | फिर तीनों केबिनों में एक-एक सांप छोड़कर निकल गया | CCTV में दिखाई दे रहा है कि दो युवक पेट्रोल पंप के तीन केबिनों में सांप छोड़ रहे हैं | CCTV में देखा जा सकता है कि पंप की मालकिन के केबिन में युवक सांप छोड़ रहा है | सांप की लंबाई 5 से 6 फीट नजर आ रही है | यह भी दिखाई दे रहा है कि सारिका चौधरी कैसे खुद को सांप से बचाने के लिए केबिन से बाहर आ गई |

पंप मालकिन की शिकायत के बाद पुलिस ने बुलढाणा के लोगो से इन दोनों युवकों की पतासाजी की | पुलिस को दोनों का पता ठिकाना भी मिल गया | बताया गया कि दोनों ही शख्स दोस्त है | पुलिस ने फ़ौरन इन्हे हिरासत में लिया | इस दौरान गिरफ्तार किये  गए मुख्य आरोपी का नाम अमोल बताया जा रहा है | उसके दोस्त ने पूछताछ करने पर पुलिस को बताया कि अमोल वन विभाग में  स्नेक रेस्क्यू विभाग में कार्यरत है | उसने रेस्क्यू किये गए कोबरा को दफ्तर में सुरक्षित रखा था | फिर उन्हें जंगल में छोड़ने का हवाला देकर वो इन्हे पेट्रोल पंप में ले आया |  

इस मामले में पुलिस ने अमोल और उसके दोस्त के खिलाफ दो अलग अलग अपराध दर्ज किये हैं | एक अपराध में बोतल में पेट्रोल की जोर जबरदस्ती मांग और केबिन में सांप छोड़ने से संबंधित है | जबकि दूसरा अपराध वन विभाग के रेस्क्यू सेंटर से तीन सांपों की चोरी करने से जुड़ा है | पुलिस ने पेट्रोल पंप मालकिन,कर्मियों और आरोपियों के बयान दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है |