CG News: युवती ने इस बात से किया इंकार, तो सिरफिरे आशिक ने इंस्टाग्राम पर वायरल किया अश्लील फोटो-वीडियो

0
22

जांजगीर चांपा। CG News: जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता की अश्लील फ़ोटो और वीडियो वायरल करने वाले 23 वर्षीय युवक गजानंद उर्फ लाला साहू को पुलिस ने गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 (क), 509 (ख) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

आरोपी युवक गजानन्द ने पीड़िता की फोटो और वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया था। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि खोखरी गांव के 23 वर्षीय युवक गजानन्द साहू, पीड़िता की अश्लील फोटो, वीडियो धोखे से प्राप्त कर शादी करने की धमकी देने लगा।

पीड़िता द्वारा शादी करने से मना करने पर आरोपी युवक गजानन्द द्वारा इंस्टाग्राम में पीड़िता की अश्लील फ़ोटो, वीडियो को वायरल कर दिया। जिसकी रिपोर्ट नवागढ़ थाने में दर्ज की गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 23 वर्षीय आरोपी युवक गजानन्द साहू, निवासी खोखरी थाना शिवरीनारायण को गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया है।