रायपुर / मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर अपने देसी अंदाज की झलक दिखाई है। एक निजी कार्यक्रम में राज्य सरकार के काम-काज, सरकार के विजन और राष्ट्रीय परिदृश्य पर विचार-विमर्श के दौरान उनसे आग्रह किया गया कि वे भौंरा चलाकर दिखा सकते हैं। भौंरा देते ही बघेल ने बात-चीत के दौरान भौंरें पर डोरी लपेटी और मंच पर ही बड़ी आसानी से भौंरा चलाकर दिखाया, उन्होंने भौंरे को अपनी हथेली पर लेकर नचाया।