जब शराब का नशा सर चढ़कर बोला, पहली मंजिल से कूद पड़ी ये महिला, घरेलु विवाद के कारण उठाया खौफनाक कदम, जाँच में जुटी पुलिस

0
9

रायपुर / छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा स्थित देवारपारा में एक 28 वर्षीय महिला ने पहली मंजिल से कूदकर खुदकुशी कर ली है | मृतिका का मंगलवार को परिजनों के साथ विवाद हुआ था | बताया जा रहा है कि घटना के वक्त महिला शराब के नशे में थी |

तेलीबांधा थाना प्रभारी रमाकांत साहू ने बताया कि देवारपारा निवासी पूजा वर्मा नाम की महिला पहली मंजिल से कूद गई | उसके बेटे ने थाने आकर इसकी सूचना दी | जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई, लेकिन वहां उसकी मौत गई | मंगलवार को आपस में परिवार के लोग झगड रहे थे | तब पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया था |

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में ED और इंकम टैक्स की टीम आई और गई, 5 दिन तक रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में लिया जायजा, किसी बड़े तूफान के आने के संकेत

घटना के वक्त आज भी महिला शराब का सेवन की हुई थी | मृतिका का बेटा उसे बचाने के लिए खींच रहा था, लेकिन वह उसको पीछे धकेल कर कुद गई | परिवार में मृतिका का पति, बच्चे के अलावा जेठ जेठानी है | आए दिन मृतिका का जेठ जेठानी से विवाद होता था | फ़िलहाल पुलिस तफ्तीश में जुट गई है |