मुंबई / सलमान खान की बहन इन दिनों चर्चा में बनी हुई हैं। दरअसल, अर्पिता का एक वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में अर्पिता एक रेस्टोरेंट में अपनी दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं। जहां वह एक के बाद एक प्लेट्स को तोड़ती दिख रही हैं। अर्पिता बैठे-बैठे अपनी दोस्त से बात कर रही हैं और अपने बगल में रखी प्लेट्स को फ्लोर पर फेंकती जा रही हैं। अर्पिता का यह वीडियो दुबई के एक रेस्टोरेंट का है। हालांकि, अर्पिता ने यह प्लेट गुस्से में नहीं तोड़े, बल्कि यह एक फन एक्टिविटी थी। अर्पिता अपनी दोस्त से बात करते हुए हंस रही हैं और प्लेट्स को फेंकती जा रही हैं।
अर्पिता खान शर्मा ने अपना यह वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था। जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। अर्पिता को ऐसा करते देख लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- जितने पैसों की प्लेट तोड़ दी, उतने का अगर किसी गरीब को खाना खिलाया होता तो पुण्य मिलता। वहीं एक और शख्स ने लिखा- ज्यादा पैसे आ गए हैं तो समझ नहीं आ रहा कैसे खर्च करें। वहीं एक और यूजर ने कहा-अमीर लोगों के काम।