मुंबई / ‘बिग बॉस 14’ में आज ‘वीकेंड का वार’ है। जिसमें आज सलमान खान घरवालों की क्लास लगाते नजर आएंगे। आज ‘वीकेंड का वार’ में आप दिखेंगे कि सलमान खान राखी सावंत के बेड तक पहुंच जाते है और फिर ऐसी हरकत करने लगते है कि जिसे देखकर एक्ट्रेस के मुंह से सॉरी निकलने लगता है। शो का एक प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रोमो को लेकर फैंस के जमकर रिएक्शन आ रहे है। आप भी देखिए बिग बॉस के ‘वीकेंड का वार’ का ये प्रोमो- घर में काम को लेकर घरवालों का रवैया अड़ियल ही रहा है।
काम के लिए आनाकानी करना अब आम सी बात हो गई है। आज ‘वीकेंड का वार’ में एजाज खान सलमान खान से निक्की तंबोली की शिकायत करते नजर आएंगे। एजाज खान कहते दिखेंगे कि निक्की तंबोली ने राखी सावंत का बेड बनाने से मना कर दिया। इस पर निक्की सलमान खान से कहती है कि उनको नहीं बनाता था। निक्की का ये जिद्दी रवैया देख सलमान खान उसे सबक सिखाने घर के अंदर जाएंगे।
घर के अंदर आने के बाग राखी सावंत का बेड ठीक करते हुए नजर आते है। ये देख घरवाले सलमान को रोकते है कि वो काम ना करें। लेकिन सलमान नहीं मानते और राखी सावंत के बेड की सफाई करने लगते है। चादर और तकियों को अरेंज करने के बाद सलमान घरवालों से कहते है कि कोई भी काम छोटा नहीं होता। आपको बता दें कि पिछले सीजन यानी ‘बिग बॉस 13’ में भी सलमान खान ने गुस्से में घर के अंदर गए थे और साफ-सफाई की थी। उन्होंने ना सिर्फ जूठे बर्तन धोए थे बल्कि गंदा वॉशरूम भी साफ किया था।