जब इस महिला के पति के अंतिम संस्कार के लिए नाते रिश्तेदारों और पड़ोसियों ने मुँह मोड़ा तो PPE किट पहन कर उसने खुद किया पति का अंतिम संस्कार, कोरोना निगेटिव होने के बावजूद संक्रमण के खौफ से सामाजिक संबंध भी हुए तार – तार

0
4

मलकानगिरी / कोरोना का खौफ सामाजिक संबंधों पर भी भारी पड़ रहा है | कई राज्यों में संक्रमितों के शव अपने कब्जे में लेकर सरकार अंतिम संस्कार कर रही है, तो कई राज्यों में पीड़ित परिजनों को शव सौंप दिए जा रहे है | इस दौरान सामाजिक संबंधों का ताना बाना बिखरा नजर आ रहा है | वे कोरोना संक्रमितों और उनके परिजनों से इतनी अधिक दूरियां बना रहे है कि पीड़ित सोचने पर मजबूर है |

ओडिशा के मलकानगिरी में एक महिला को अपने पति का अंतिम संस्कार खुद करना पड़ा | क्योंकि अंतिम संस्कार के लिए कोई रिश्तेदार सामने नहीं आया था | नतीजतन पीड़ित महिला ने पीपीई किट पहनकर सारी रस्में पूरी की | इस दौरान मेडिकल स्टाफ ने उसकी सहायता भी की | इस दृश्य को देखने के बाद लोगों की आंखे नम हो गई |

ओडिशा के मलकानगिरी जिले के नक्सल प्रभावित इलाके के मैथिली ब्लॉक में मंडापल्ली गांव में कृष्णा नायक शख्स की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई | वे इस ब्लॉक में एजुकेशन ऑफिसर के पद पर तैनात थे | अचानक उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें जेपोर अस्पताल में भर्ती कराया गया था |

हालत गंभीर होने पर इस अस्पताल ने उन्हें कोरापुट स्थित शहीर लक्ष्मण नायक मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था | यहाँ भी उसकी हालत गंभीर बनी रही | हालाँकि उनकी कोविड-19 जांच की रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी | यहाँ के डॉक्टरों ने कृष्णा नायक को विशाखपट्टनम शिफ्ट करने को कहा | परिजन उन्हें विशाखापट्टनम ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया |

अस्पताल ने कृष्णा नायक का शव उनके घर भेज दिया | लेकिन अंतिम संस्कार के लिए उनके घर ना तो कोई रिश्तेदार आया और ना ही सहायता के लिए पडोसी सामने आये | बताया जाता है कि सबको कोविड-19 के संक्रमण का डर था | लिहाजा किसी ने उनकी सहायता नहीं की | इस दौरान कृष्णा की पत्नी ने कई पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी संपर्क किया था | जब किसी ने उसकी पुकार नहीं सुनी तो इस महिला ने खुद अपने पति का अंतिम संस्कार करने की हिम्मत जुटाई |

ये भी पढ़े : बड़ी खबर : आयकर अफसर बन गए कोरोना वॉरियर्स, फिर बोला धावा, इस बिल्डर के ठिकानों पर, रेड में करोड़ो के निवेश और नामी -बेनामी संपत्ति का मिला काला चिट्ठा, छत्तीसगढ़ – मध्यप्रदेश के कई कारोबारी, व्यापारी और बिल्डर राडार पर

उसने एंबुलेंस बुलाकर कुछ मेडिकल स्टाफ की मदद से जंगल में शव को ले गई | फिर सारी रस्में निभाते हुए पति की अर्थी को कंधा दिया | उसने मेडिकल कर्मियों की तरह खुद भी पीपीई किट पहना हुआ था | कृष्णा नायक की पत्नी ने मेडिकल कर्मियों के सहयोग से चिता सजाई, फिर पति को मुखाग्नि देकर उनका अंतिम संस्कार किया |