जब पुलिस इंस्पेक्टर पिता ने DSP बेटी को किया सैल्यूट, ऑन ड्यूटी दोनों आये आमने- सामने, फोटो वायरल

0
11

तिरुपति / पुलिस महकमे में अनुशासन का बड़ा महत्ब है | एक ऐसे ही मामले में बाप – बेटी का आमना -सामना हुआ | आंध्र प्रदेश पुलिस में सर्किल इंस्पेक्टर पद पर तैनात श्याम सुंदर ने जब ऑन ड्यूटी अपनी बेटी को सलाम किया तो वहां मौजूद सभी की आंखें खुशी से भर आईं | कई लोगों ने इस पल की तस्वीरें खींची | उधर आंध्र प्रदेश पुलिस ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से फोटो शेयर की, जो खूब वायरल हो रही है |

आंध्र प्रदेश राज्य पुलिस ड्यूटी मीट ‘इग्नाइट’ में भाग लेने के लिए पिता-पुत्री तिरुपति पहुंचे थे | आंध्र प्रदेश पुलिस ने फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘आंध्र प्रदेश पुलिस ड्यूटी मीट परिवार को साथ लाता है! सर्किल इंस्पेक्टर श्याम सुंदर अपनी ही बेटी जेसी प्रशांति को गर्व और सम्मान के साथ सलाम कर रहे हैं, जो कि डीएसपी हैं |’

बताया जाता है कि जेसी प्रशांति 2018 बैच की अधिकारी हैं | वे गुंटूर जिले में बतौर डीएसपी पद पर तैनात हैं | उनके पिता सुंदर ने 1996 में पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के रूप में ज्वाइन किया था | फिलहाल वह सर्किल इंस्पेक्टर है और पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तैनात हैं |

सर्किल इंस्पेक्टर श्याम सुंदर अपनी बेटी को ड्यूटी पर देखकर भावुक हो गए | इसके बाद वह बेटी के पास गए और गर्व से ‘नमस्ते मैडम’ कहकर सलाम किया | जवाब में जेसी प्रशांति ने भी वापस सैल्यूट किया और कहा ‘थैंक यू, डैड’ |

ये भी पढ़े : पटरी छोड़कर सूखे खेतों में जा घुसी मालगाड़ी, 25 डिब्बे और 3 इंजन क्षतिग्रस्त, देखें VIDEO  

श्याम सुंदर ने कहा, “मुझे विश्वास है कि मेरी बेटी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेगी और जरूरतमंद लोगों की सेवा करेगी |’ वहीं, तिरुपति अर्बन डिस्ट्रिक्ट एसपी ए रमेश रेड्डी ने कहा, ‘हम आमतौर पर फिल्मों में ऐसे दृश्य देखते हैं और इस मौके पर मुझे हिंदी फिल्म ‘गंगाजल’ याद आ गई |अपने पिता के सपने को सच करने के लिए प्रशांति की सराहना करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं | इन वायरल तस्वीरों को देखकर बाप – बेटी की खूब तारीफ हो रही है |