नूपुर शर्मा को किया सपोर्ट तो शख्स पर हुआ जानलेवा हमला, 5 के खिलाफ केस दर्ज

0
4

अहमदनगर. देश में अभी भी पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma Controversy) द्वारा की गई कथित टिप्पणी का विवाद थमा नहीं है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र (Maharashtra News) में अहमदनगर जिले के कर्जत तालुका में एक 23 वर्षीय युवक पर जानलेवा हमला किया गया. पीड़ित के दोस्त ने पुलिस को दी गई शिकायत में दावा किया है कि यह हमला केवल इसलिए हुआ कि क्योंकि उसने (पीड़ित) व्हाट्सएप स्टेटस पर बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा का समर्थन किया था. गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए अहमदनगर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

अहमदनगर के एसपी मनोज पाटिल ने मीडिया को इसकी जानकारी दी. एसपी ने बताया कि अहमदनगर जिले की कर्जत तहसील के निवासी प्रतीक पवार ने कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता रहीं नूपुर शर्मा के समर्थन में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था. इसी से नाराज डंडे और तलवार से लैस कुछ लोगों ने प्रतीक पवार पर उस समय हमला बोल दिया, जब वह अपने दोस्त अमित माने के साथ बाइक से अपने घर लौट रहा था.

जांच में मिला कम्युनल एंगल
एसपी मनोज पाटिल ने बताया कि जांच में इस बात के सबूत मिले हैं. कई सोशल मीडिया पोस्ट को हमने फाइंड आउट किया है. कुछ वॉट्स ऐप चैट्स भी मिले हैं. हमारी जांच में कम्युनल एंगल मिला है. फिलहाल जांच जारी है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

5 के खिलाफ केस दर्ज
अहमदनगर एसपी मनोज पाटिल ने कहा कि शिकायतकर्ता के आरोपों के बीच हम इस केस में सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं. अब तक पांच गिरफ्तारियां हो चुकी हैं. पुलिस ने कहा कि पीड़ित और आरोपियों के बीच पहले भी झगड़ा हो चुका था. ऐसे में जांच के दौरान यह भी पता लगाने की कोशिश है कि क्या किसी पुराने विवाद के कारण अब पवार पर हमला हुआ है.

4 अगस्त का है मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना गुरुवार 4 अगस्त की शाम की है. इस संबंध में पीड़ित प्रतीक उर्फ ​​सनी राजेंद्र पवार के एक दोस्त अमित माने ने कर्जत थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायत में नूपुर शर्मा का समर्थन करना ही हमले के पीछे का कारण बताया गया है.

ओवरटेक करके रोका फिर की पिटाई
बताया जाता है कि बाइक सवार प्रतीक और अमित को दो कार से आए कुछ युवकों ने ओवरटेक कर रोक लिया. युवकों के हाथ में डंडे और तलवार थे. युवकों और प्रतीक के बीच कुछ कहासुनी हुई. इसके बाद युवकों ने प्रतीक पर प्रहार करना शुरू कर दिया. प्रतीक के दोस्त अमित ने हमलावरों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वे नहीं माने.

क्या कहती है बीजेपी?
बीजेपी नेता नितेश राणे ने इस मामले में कहा, ‘मैंने प्रतीक पवार से मुलाकात की है. उसकी तबीयत अभी भी क्रिटिकल है. हम सब उसके साथ हैं. डॉक्टरों को कहा है कि उसके इलाज में कोई कमी नही आनी चाहिए. जो भी इस मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं, उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि महाराष्ट्र में MVA की नही, शिंदे-बीजेपी की हिंदूवादी सरकार है, जो हिंदुओं पर किसी भी प्रकार का अत्याचार सहन नही करेगी. जो पुलिस अधिकारी इसे दूसरा एंगल देने की कोशिश कर रहे, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी.

इन आरोपियों को आज कोर्ट में पेश करेगी अहमदनगर पुलिस –

  1. शाहरुख पठान
    2.इलाई महबूब शेख
  2. आकिब सय्यद
  3. टीपू पठान
    5.साहिल पठान
    6.हर्षद पठान
    7.निहाल पठान
  4. नाबालिग आरोपी है..जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेशी होगी.