दिल्ली / संसद के बजट सत्र का चौथा दिन राजा – महाराजा के नाम रहा | दरअसल राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह एक दूसरे के सामने आए थे | ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कृषि क़ानूनों और बजट को लेकर मोदी सरकार की तारीफ की थी | जिसपर चुटकी लेते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा- सिंधिया जी को बधाई देता हूं, महाराज जितने अच्छे ढंग से यूपीए सरकार में सरकार का पक्ष रखते थे | उतने ही अच्छे ढंग से आज भाजपा का पक्ष रखा, वाह महाराज वाह | इस पर सिंधिया ने मुस्कुराते हुए हाथ जोड़ लिए |