मान्यम: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है. जहां एक शख्स को शराब के लिए पैसे ना मिलने पर वह बिजली के तारों पर चढ़ गया। बीते 31 दिसंबर आंध्र प्रदेश के मान्यम जिले से एक बहुत हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. मान्यम जिले के सिंगीपुरम इलाके में रहने वाले एक शख्स को उसकी शराब की लत की वजह से जान से हाथ धोने पड़ गए. इलाके के मांडू बाबू नाम के एक शख्स को शराब पीने की आदत थी. और वह 31 दिसंबर को अपनी मां से शराब के लिए पैसे मांगने लगा. उसकी मां ने पैसे देने से मना कर दिया.
अपनी मां पर पैसे देने का दबाव बनाने के लिए वह बिजली के खंभे पर चढ़ गया. मांडू बाबू ने पहले ही खूब पी रखी थी, ऐसे में उसे कुछ भी होश नहीं था. बिजली के खंभे पर चढ़ने के बाद वह बिजली के खंभे पर लगे तारों पर जाकर लेट गया और उसे नींद आ गई. इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
सामान्य तौर पर अगर कोई बिना किसी सेफ्टी के बिजली के तारों पर चढ़ता है. तो उसे तुरंत ही करंट लग जाएगा और उसकी मौत तक हो सकती है. लेकिन सिंगीपुरम का रहने वाले मांडू बाबू जब बिजली के खंभे पर चढ़ रहे थे तब बिजली नहीं थी. जैसे ही लोगों को पता लगा मांडू बाबू बिजली के पोल पर चढ़ गया है तो लोगों ने बिजली विभाग को सूचना देते हुए बिजली की सप्लाई बंद करवा दी थी. कड़ी मशक्कत के बाद मांडू बाबू को नीचे उतारा गया.