इस काम को करते हुए…… जब नकली किन्नरों का असली किन्नरों से हुआ सामना, भरी भीड़ में सिर मुंडवाकर पहले सड़क पर घुमाया फिर चप्पलों से की पिटाई, देखे वीडियों

0
13

बागपत / उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पुलिस चौकी पर फर्जी किन्नरों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है | इस वीडियों में किन्नरों की चप्पल से पिटाई की जा रही है | बताया जा रहा है कि नौ घरों से 30 हजार रुपये बधाई लेने की सूचना पर असली किन्नर गांव पहुंचे थे | इसके बाद उन्होंने फर्जी किन्नरों के सिरों का मुंडन करवाया | फिर सड़कों में घुमाकर पुलिस वालों के सामने ही उनकी चप्पलों से जमकर धुनाई कर दी |

https://youtu.be/QMR_su7W9cM

दरअसल असली किन्नरों ने दोनों नकली किन्नरों को बधाई मांगते पकड़ लिया था | इसके बाद पहले तो भरी भीड़ में उनके सिर का मुंडन कराया और फिर चप्पलों से उनकी पिटाई की गई | इतने से भी उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने दोनों नकली किन्नरों को पीटते हुए पुलिस चौकी ले गई जहां पुलिसकर्मियों के सामने ही उनकी चप्पलों से धुनाई की गई | नकली किन्नरों की पिटाई का लाइव वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है |