जब कोबरा नाग पर झपट पड़ी चुहियाँ, बच्चे को बचाने के लिए खुद ही अपनी जान डाली जोखिम में, दिया अदम साहस का परिचय, देखे वायरल वीडियो

0
13

वायरल डेस्क / सोशल मीडिया के प्‍लेटफार्म पर अक्सर कई अजीबों गरीब वीडियो देखने मिलता है | ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है | यह वीडियो एक जहरीला कोबरा सांप और चूुहे की लड़ाई का है। दरअसल इस सांप ने चूहे के बच्‍चे को शिकार बना लिया था। वह उसे मुंह में भरकर तेजी से सरपट भागता रहा, तभी अचानक उसकी मां मादा चूहा आ जाती है और वह बच्‍चे को बचाने के लिए सांप से भिड़ जाती है | उसके तेवर और हौसले देखकर सांप मुंह में से चूहे के बच्‍चे को छोड़कर रोड के किनारे झाडि़यों में भाग जाता है। इस तरह अदम साहस दिखाकर मादा चूहे ने अपने बच्‍चे को मौत में मुंह से बचा लिया |