जब एमी जैक्सन को ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के ‘फैजल’ से हुआ प्यार, कह दी दिल की बात, शरमा गए थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी

0
7

मुंबई. ‘नवाजुद्दीन सिद्दीकी’ ये नाम लेते ही आपके दिमाग में एक ऐसे कलाकार की छवि उभर जाती होगी, जो हर किरदार में अपनी जान डाल देता है. परफेक्शन की हद तक जाने के लिए ये कलाकार कई दिनों तक किरदार में ढलने की कोशिश करता है. यही कारण है कि चाहे रोल छोटा हो या बड़ा हर फिल्म में नवाज इम्प्रेस करते हैं. बड़े कलाकारों से लेकर फेमस डायरेक्टर्स तक इनकी एक्टिंग का लोहा मानते हैं. इतना ही नहीं इनके साथ काम करने वाली अभिनेत्रियां इनकी कायल हैं. एक दफा एमी जैक्सन भी नवाज के लिए अपने प्यार का इजहार कर चुकी हैं.

नवाजुद्दी​न सिद्दीकी का जन्म उत्तर प्रदेश के बुधाना में 19 मई 1974 को हुआ था. अपना 49वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे नवाज ने कैमिस्ट्री में बैचलर ऑफ साइंस की डिग्री हासिल ​की है. एक्टिंग में आने से पहले उन्होंने कैमिस्ट के तौर पर वडोदरा में काम किया था. इसके बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा जॉइन कर लिया था. साल 1999 में आई आमिर खान की फिल्म ‘सरफरोश’ के जरिए नवाज ने फिल्मों में कदम रखा था. इसके बाद ‘ब्लैक फ्राईडे’, ‘कहानी’, ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’, ‘रमन राघव’, ‘रईस’, ‘मंटो’, ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों के जरिए खुद को स्थापित किया.

नवाज की एक्टिंग देखकर…
नवाज ने फिल्मों अधिकांशत: संजीदा किरदार निभाए लेकिन सौहेल खान की फिल्म ‘फ्रीकी अली’ में उनका रोमांटिक अंदाज नजर आया था. फिल्म में नवाज ने पहली दफा एमी जैक्सन के साथ स्क्रीन शेयर की थी. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में उनका काम देखने के बाद एमी नवाज से प्रभावित हो गई थीं. इसके बाद ‘फ्रीकी अली’ में एमी को करीब से नवाज की एक्टिंग देखने को मिली. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च पर एमी ने नवाज के प्रति अपना प्यार जाहिर किया था.

उनका कहना था, ‘मैंने जब ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ देखी थी तो मैं नवाज के प्यार में पड़ गई थी. तब ही से मेरा उनके लिए प्यार शुरू हो गया था. मैं नवाज के साथ काम करने को लेकर काफी नर्वस थी. नवाज काफी प्रतिभाशाली एक्टर हैं.’ एमी की ये बातें सुन पास खड़े नवाज शरमा गए थे. ‘फ्रीकी अली’ बड़े पर्दे पर औसत रही थी लेकिन नवाज के काम के पसंद किया गया था. नवाज फिल्म ‘जोगिरा सा रा रा’ में नेहा शर्मा के साथ जल्द ही नजर आएंगे, फिल्म 26 मई को रिलीज होगी.