WhatsApp Voice Message Transcript फीचर के बाद अब व्हॉट्सऐप चलाने वाले करोड़ों यूजर्स को जल्द एक और नया फीचर मिलने वाला है. कंपनी यूजर्स की सहूलियत के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स को ऐप में जोड़ती रहती है. कंपनी अपने पेमेंट सिस्टम को अपग्रेड करने के साथ ही जल्द आप लोगों की सुविधा के लिए UPI Lite फीचर को ऐप में जोड़ने की तैयारी में है. व्हॉट्सऐप यूपीआई लाइट फीचर के ऐप में जुड़ने के बाद ये नया फीचर Google Pay, Paytm और PhonePe जैसे ऐप्स को टक्कर देगा.
व्हॉट्सऐप बीटा वर्जन v2.25.5.17 में यूपीआई लाइट फीचर को देखा गया है, इससे एक बात तो साफ है कि ये फीचर डेवलपमेंट स्टेज में है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है कि आखिर इस फीचर का स्टेबल अपडेट आखिर कब तक यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. गौर करने वाली बात यह है कि लिंक्ड डिवाइस पर नहीं यूपीआई लाइट फीचर केवल आप लोगों के प्राइमरी डिवाइस पर ही सपोर्ट करेगा.
यूपीआई लाइट के अलावा ये भी कहा जा रहा है कि यूजर्स की सहूलियत के लिए ऐप में बिल पेमेंट फीचर और मोबाइल रिचार्ज जैसी सुविधा को भी जोड़ा जाएगा. अगर ऐसा हुआ तो व्हॉट्सऐप के ये नए फीचर्स कंपनी के लिए गेमचेंजर साबित होंगे क्योंकि एक ही ऐप में यूजर्स को चैट, पेमेंट, बिल भरने की सुविधा और मोबाइल रिचार्ज जैसी ढेरों सर्विस मिल जाएंगी.