WhatsApp मल्टी डिवाइस सपोर्ट , अब दो अलग अलग फ़ोन में सिंक हो सकेंगे चैट बैकअप  

0
7

WhatsApp मल्टीपल डिवाइस सपोर्ट पर काम किया जा रहा है | लेकिन अब धीरे धीरे ये क्लैरिटी भी मिल रही है कि ये फ़ीचर काम कैसे करेगा | यानी एक वॉट्सऐप अकाउंट को एक ही साथ अलग अलग डिवाइस पर कैसे चलाया जा सकेगा |अब तक वॉट्सऐप के बार में सिर्फ़ एक ही डिवाइस पर चलता है | हम यहां वॉट्सऐप वेब की बात नहीं कर रहे हैं |

WhatsApp के फ़ीचर्स का ट्रैक रखने वाली वेबाइसट Wabetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप के चैट बैकअप हर डिवाइस के साथ सिंक हो सकेंगे | रिपोर्ट के मुताबिक़ वॉट्सऐप डेस्कटॉप को इस टेस्ट के लिए यूज किया गया है | वॉट्सऐप चैट्स के अलग अलग डिवाइस के साथ सिंक होने के लिए वाईफ़ाई कनेक्शन की ज़रूरत पड़ सकती है |

यानी वॉट्सऐप का जब मल्टिपल डिवाइस फ़ीचर जारी किया जाएगा तो यूज़र्स का चैट्स उन डिवाइस में आ जाएगा जिनमें वो वॉट्सऐप यूज करते हैं | ये यूज़र्स की सहूलियत को ध्यान में रख कर किया जा रहा है | फिहलाल कंपनी के तरफ़ से वॉट्सऐप के इस फ़ीचर के बारे में को ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया हैं | लेकिन कंपनी इसकी टेस्टिंग लंबे समय से कर रही है | उम्मीद की जा रही है कि मल्टिपल डिवाइस फ़ीचर को कंपनी अगले एक से दो महीने में लॉन्च कर सकती है | क्योंकि अब ये फ़ीचर टेस्टिंग के एडवांस्ड स्टेज में पहुंच चुका है |