WhatsApp ला रहा है नया फीचर, अब यूजर्स खुद बना सकेंगे….

0
46

WhatsApp एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स खुद स्टिकर पैक बना सकेंगे और शेयर कर सकेंगे. अभी तक व्हाट्सएप यूजर्स को स्टिकर डाउनलोड करने के लिए दो ऑप्शन मिलते थे. पहला WhatsApp द्वारा बनाए गए स्टिकर पैक्स और दूसरा थर्ड-पार्टी स्टिकर पैक्स. लेकिन अब यूजर्स सीधे WhatsApp ऐप में ही अपने मनपसंद स्टिकर पैक बना सकेंगे. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

यूजर्स को सुविधा
WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप एक ऐसा फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जो यूजर्स को ऐप के अंदर ही स्टिकर पैक बनाने की सुविधा देगा. रिपोर्ट के मुताबिक नया फीचर WhatsApp के एंड्रॉयड के लिए लेटेस्ट बीटा वर्जन 2.24.25.2 के साथ रोल आउट हो रहा है. इससे यूजर्स को व्हाट्सएप के डिफॉल्ट स्टिकर के अलावा अपने खुद के स्टिकर शेयर करने की ज्यादा आजादी मिलेगी.

नया फीचर कैसे काम करेगा?
नए फीचर के साथ यूजर्स किसी भी चैट में स्टिकर पिकर खोल सकते हैं और हर स्टिकर पैक के लिए एक नया तीन-डॉट मेनू ऑप्शन देखेंगे. इस मेनू से यूजर्स या तो स्टिकर पैक को मौजूदा चैट में शेयर कर सकते हैं या इसे अपने पर्सनल कलेक्शन से हटा सकते हैं.

पूरे स्टिकर पैक को शेयर करने से प्रक्रिया आसान हो जाएगी. यूजर्स को अब हर स्टिकर को अलग-अलग भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जो काफी समय लेने वाला काम होता है. एक बार जब फीचर पूरी तरह से रोल आउट हो जाएगा, तो यूजर्स पूरे कलेक्शन को एक साथ भेज सकेंगे. इससे रिसीवर के लिए पूरे पैक को एक टैप में अपने लाइब्रेरी में इम्पोर्ट करना आसान हो जाएगा.

यूजर्स को मिला एरर मैसेज
यह फीचर सुविधा बढ़ाता है और दोस्तों और परिवार के साथ चैट में एक पर्सनलाइज्ड टच जोड़ता है. रिपोर्ट के मुताबिक कुछ बीटा टेस्टर्स ने थर्ड-पार्टी स्टिकर पैक को शेयर करने की कोशिश करते समय एरर मैसेज का सामना किया है.