वॉट्सऐप में आया फर्जी नोटिफिकेशंस की छुट्टी करने वाला फीचर, बायोमेट्रिक लॉक समेत कई धांसू फीचर्स, अब और भी बेहतर होगा एक्सपीरिएंस, तुरंत करें ऐप अपडेट

0
8

नई दिल्ली / दुनिया का सबसे पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Whatsapp अपने यूजर्स को सुविधा पहुंचाने के लिए नए-नए फीचर्स लेकर आता रहता है | जहां हाल ही में ऐप में मीडिया फाइल्स को सर्च करने का ऑप्शन दिया था वहीं अब कंपनी और कई नए धांसू फीचर्स लेकर आ रही है | जिसमें आप ग्रुप कॉल मिस होने पर भी उसे ज्वॉइन कर सकेंगे | इसके अलावा सिक्योरिटी के लिहाज से भी ऐप में नया फीचर ऐड किया जाएगा |

वॉट्सऐप पर नया अपडेट आ चुका है और नया अपडेट एक नया फीचर भी आपके लिए लेकर आया है। ऐंड्रॉयड और iOS दोनों पर यूजर्स को ग्रुप्स या चैट्स के नोटिफिकेशंस हमेशा के लिए म्यूट करने का ऑप्शन मिल चुका है। लगभग हर यूजर के वॉट्सऐप में कई ऐसे ग्रुप्स होते हैं, जिनका मेंबर होना मजबूरी होती है। ये फैमिली ग्रुप्स से लेकर कुछ ऑफिशल ग्रुप्स तक हो सकते हैं, जिनके मेसेज आपके काम के नहीं होते। ऐसे ग्रुप्स को अब हमेशा के लिए म्यूट किया जा सकता है और उनमें आने वाले मेसेज के फालतू नोटिफिकेशंस अब आपको परेशान नहीं करेंगे।

मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप ने अपने ट्विटर अकाउंट से ग्रुप्स में मिल रहे ‘Always Mute’ ऑप्शन के बारे में बताया। अगर आप किसी वॉट्सऐप ग्रुप की Mute Notifications सेटिंग्स में जाएंगे तो यहां 1 Week और 8 hours के साथ आपको तीसरा ऑप्शन Always का दिखाई देगा। अब तक Always के बजाय 1 Year का ऑप्शन मिलता था, यानी कि आप किसी ग्रुप को ज्यादा से ज्यादा 1 साल के लिए सेटिंग्स बदलकर म्यूट कर सकते थे। अब एक बार ग्रुप म्यूट करने के बाद कभी उसके नोटिफिकेशंस परेशान नहीं करेंगे।

वॉट्सऐप इस फीचर को लंबे वक्त से अपने बीटा वर्जन में टेस्ट कर रहा था और अब इसे ऐंड्रॉयड और iOS दोनों ऐप्स पर सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है। अगर आपको अभी तक Always का ऑप्शन Mute Notifications सेटिंग्स में नहीं दिख रहा है तो फौरन ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऐप अपडेट करने की जरूरत है। इससे पहले वॉट्सऐप ने सभी यूजर्स को एडवांस सर्च का ऑप्शन भी रोलआउट किया है। इसकी मदद से यूजर्स विडियो, फोटोज, फाइल्स और urls को फिल्टर कर सर्च कर सकते हैं।

वही Whatsapp में अभी यूजर्स को फिंगरप्रिंट लॉक फीचर ही मिलता था, लेकिन अब यूजर्स को ऐप में बायोमेट्रिक लॉक फीचर भी मिलने वाला है | इस फीचर की मदद से यूजर्स Whatsapp को प्रॉटेक्ट करने के लिए फिंगरप्रिंट लॉक का यूज कर पाएंगे | साथ ही जिनके फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं है, वहीं यह फीचर फेस रेकग्निशन का यूज करेगा |

उधर WaBetaInfo की रिपोर्ट की मानें तो कंपनी काफी दिन से जॉइन मिस्ड कॉल्स फीचर पर काम कर रही है | वॉट्सऐप के इस खास फीचर से यूजर्स को ये मदद मिलेगी कि अगर आपने वॉट्सऐप पर कोई ग्रुप कॉल को मिस कर दिया तब भी आप कॉल को ज्वॉइन कर सकेंगे | हालांकि ऐसा तब ही हो पाएगा जब ग्रुप कॉल चल रही हो |

ऐसे Mute करें नोटिफिकेशंस

अपने ऐंड्रॉयड डिवाइस या फिर iPhone में वॉट्सऐप अपडेट करें और इसके बाद ऐप ओपन करें। अब किसी चैट या ग्रुप के नोटिफिकेशंस म्यूट करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें, – उस वॉट्सऐप ग्रुप या चैट पर टैप करें, जिसे आप म्यूट करना चाहते हैं।

  • इसके बाद खुलने वाले चैट विंडो में टॉप राइट पर दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करें सेटिंग्स मेन्यू ओपन करें।
  • यहां आपको Mute Notifications ऑप्शन पर टैप करना है।
  • इसके बाद आपको 8 hours, 1 week और Always का ऑप्शन दिखेगा।
  • इनपर टैप कर आप चैट म्यूट कर सकते हैं, इसके बाद मेसेज आने पर उसका नोटिफिकेशन आपको नहीं दिखाई देगा।
  • आप जब चाहें ऐप ओपन कर मेसेजेस पढ़ सकते हैं और इसी तरह चैट Unmute भी कर सकते हैं।