विरोध के बाद नई शर्तों को लेकर झुका वॉट्सऐप, डेटा शेयरिंग पॉलिसी की 8 फरवरी की डेडलाइन टाली

0
10

टेक डेस्क / वॉट्सऐप ने अपनी पॉलिसी में बदलाव को लेकर बड़ा ऐलान किया है। फेसबुक की स्वीमित्व वाली मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप ने फिलहाल अपनी पॉलिसी में होने वाले बदलाव को टाल दिया है। जानकारी के मुताबिक कंपनी 8 फरवरी से अपनी नई प्राइवेसी पॉलिसी लागू करने वाली थी, जिसके लिए यूज़र्स को एक ‘Terms & Conditions’ का मैसेज पॉप-अप हो रहा था। उन्हें उसे स्वीकार करना था। कंपनी का कहना है कि हमारे होने वाले प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव को लेकर यूज़र्स के बीच कई सवाल और कंफ्यूजन है, जिसके चलते इसे फिलहाल के लिए स्थगित किया जा रहा है, ताकि यूज़र्स को इसे रिव्यू करने और समझने के लिए थोड़ा समय मिल सके।

कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि ‘हम तारीख को पीछे खिसका रहे हैं। 8 फरवरी को किसी का भी अकाउंट सस्पेंड या डिलीट नहीं होगा। इसके साथ ही हम वॉट्सऐप की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को लेकर फैल रही गलत जानकारियों को लोगों के सामने स्पष्ट करने के लिए काम कर रहे हैं’ | WhatsApp ने हाल ही में अपने यूज़र्स को सेवा की शर्तों और गोपनीयता की नीति के बारे में अपडेट देना शुरू किया था। वॉट्सऐप ने इसमें बताया था कि वह कैसे यूज़र्स के डेटा को प्रोसेस करती है और उसे (डेटा) फेसबुक के साथ शेयर करती है। इतना ही नहीं अपडेट में ये भी कहा गया कि वॉट्सऐप की सेवाओं का इस्तेमाल जारी रखने के लिये यूज़र्स को 8 फरवरी, 2021 तक नई शर्तों और नीति को स्वीकार करना होगा, वरना आगे यूज़र्स वॉट्सऐप का यूज़ नहीं कर पाएंगे।

WhatsApp ने अपने ब्लॉग में कहा कि ‘ हमने दुनिया भर के लोगों को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन की सुविधा देने में मदद की है और हम इस सुरक्षा तकनीक को आगे भी इसी तरह बनाए रखेंगे। हमसे संपर्क करने, अफवाहों को फैलने से रोकने और फैक्ट शेयर करने में हमारी मदद करने के लिए आप सभी का धन्यवाद। हम WhatsApp को पर्सनल बातचीत करने का सबसे अच्छा ज़रिया बनाने की पूरी कोशिश करते रहेंगे’ |

ये भी पढ़े : अच्छी खबर : अब ट्रेनों के डिब्बों में रेस्टोरेंट , मौज-मस्ती के साथ बगैर इधर उधर हुए उठा सकेंगे यात्रा का लुफ्त , ट्रेन के  कोच में खुलेंगे रेस्टोरेंट, शुरुआत इन 11 रेलवे स्टेशनों से , पायलट प्रोजेक्ट की कामयाबी के बाद देश के सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों में ट्रेन रेस्टोरेंट की सुविधा हो सकती है उपलब्ध