कोरोना के बीच Whatsapp ने भी दिया झटका, फीचर्स में हुआ ये बड़ा बदलाव, स्टेट्स अपडेट पर पड़ेगा प्रभाव

0
9

टेक्नोलॉजी डेस्क /  कोरोना वायरस महामारी में लॉकडाउन के बीच व्हाट्सऐप ही एक मनोरंजन का जरिया है | लेकिन इसमें भी अब एक बाधा आ चुकी है |  अब स्टेट्स अपड़ेट वीडियो डालने में कटौती होने वाली है | अब तक व्हाट्सऐप पर आप 30 सेकेंड का वीडियो अपलोड कर सकते थे | लेकिन अब इसे कम किया जा रहा है | जानकारी के अनुसार अब कोई भी यूजर अपने व्हाट्सऐप स्टेटस में सिर्फ 16 सेकेंड का ही वीडियो अपलोग कर पाएंगे | 

मामले से जुड़े एक जानकार का कहना है कि ज्यादातर व्हाट्सऐप यूजर अपने स्टेटस  में चीनी ऐप्स टिकटॉक , वीबो और वीमेट के वीडियो अपलोड करते हैं | ऐसे में चीनी कंपनियों की ब्रांडिंग होती हो और सारा ट्रैफिक भी उधर ही चला जाता है | इन चीनी कंपनियों ने व्हाट्सऐप के हिसाब से ही अपने वीडियो 30 सेकेंड का बना रखा है | अब व्हाट्सऐप अपने यूजर्स को ऑरिजिनल कंटेंट तैयार करने के लिए प्रोत्साहित करेगा | यही वजह है कि स्टेट्स में वीडियो सिर्फ 16 सेंकड का बनाया जा रहा है | 

विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना वायरस संक्रमण के बीच देश में लॉकडाउन होने की वजह से व्हाट्सऐप का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है | लॉक डाउन के कारण लोग व्हाट्सऐप स्टेटस अपडेट का यूज़ ज्यादा होने लगा है जिसकी वजह से सर्वर पर भार पड़ने लगा है | कंपनी के अनुसार पिछले एक महीने में ऑडियो और वीडियो कॉलिंग करीब दोगुनी हो चुकी है | 

ये भी पढ़े : कोरोना संकट के बीच प्रदेश सरकार ने बढ़ाया मदद का हाथ,62 हजार से अधिक परिवारों को भोजन और निशुल्क राशन सामग्री का वितरण  

फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफ़ॉर्म द्वारा लिए गए निर्णय का मतलब है कि उपयोगकर्ताओं को अब किसी भी वीडियो को अपनी स्थिति के रूप में पोस्ट करने के लिए 15 सेकंड से अधिक समय तक क्रॉप करने की आवश्यकता होगी। इससे पहले, फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा था कि व्हाट्सएप कोरोनोवायरस महामारी से प्रभावित देशों में वीडियो कॉलिंग में भारी वृद्धि देख रहा है। WABetaInfo के अनुसार, सुविधा तब तक सीमित रहेगी जब तक कोरोनावायरस समाप्त नहीं हो जाता। व्हाट्सएप को इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान जारी करना बाकी है।