जशपुर / छत्तीसगढ़ के जशपुर में एक यवुक ने युवती से पहले तो सोशल नेटवर्किंग साइट के माध्यम से दोस्ती की फिर उसे अपनी चिकनी चुपड़ी बातो में फंसाया | जब युवती को उस पर विश्वास हो गया फिर युवक ने मौका पाकर उसके साथ रेप किया | इस दौरान उसने अपने मोबाइल फोन से पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें भी खींच ली , और उसे कई महीनों तक ब्लैकमेल करता रहा | जब आरोपी ने युवती की फोटो को सोशल मीडया में अपलोड किया तब जाकर पडिता ने थाने में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई | फिर दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की | युवती का कहना है कि आरोपी युवक ने उसे ब्लैकमेल कर उससे पैसे भी लिए है |
आरोपी युवक का नाम प्रवीण कुजूर है और वह जशपुर के पत्थलगांव थाना क्षेत्र के अबीरा गांव का रहने वाला है | आरोप है कि उसने नारायणपुर थाना क्षेत्र की एक लड़की से व्हॉट्सएप के जरिये दोस्ती बढ़ाई , और उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया | जब पीड़िता उसके झांसे में आ गई , तब आरोपी ने उसे मिलने के बहाने से बुलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया | इतना ही नहीं इस दौरान पीड़ित युवती की अश्लील तस्वीरें भी खींच ली और ब्लैकमेल करते हुए पीड़िता से करीब 50 हजार रूपये भी ऐंठ लिए | इसके बाद जब पीड़िता ने पैसे देने में असमर्थता जताई तो आरोपी प्रवीण ने युवती की तस्वीरों को सोशल मीडया में वारयल कर दिया | आख़िरकार परेशान होकर पडिता ने पत्थलगांव थाने में आरोपी प्रवीण के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई | पुलिस में मामला दर्ज होने के बाद से आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार हो गया था | लेकिन पुलिस ने आरोपी को उसके रिश्तेदार से गिरफ्तार कर लिया | पुलिस आरोपी युवक को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है |
