Site icon News Today Chhattisgarh

NCP Working President: अब क्या करेंगे अजित पवार? सुप्रिया और प्रफुल्ल को मिली जिम्मेदारी तो इस NCP नेता ने कही ये बात

NCP Leader Chhagan Bhujbal: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने संगठन में बड़ा बदलाव किया है. सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को एनसीपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी प्रमुख शरद पवार ने एनसीपी के 25वें स्थापना दिवस के मौके पर यह घोषणा की है.

एनसीपी के वरिष्ठ नेता जयंत पाटिल ने शनिवार (10 जून) को एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अजित पवार की मौजूदगी में यह बड़ा फैसला हुआ है, उनकी नाराजगी का सवाल नहीं उठता. पाटिल ने कहा कि अजित पवार के पास पहले से बड़ी जिम्मेदारी है. वह नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. वहीं, सुप्रिया सुले को महाराष्ट्र के अलावा पंजाब और हरियाणा का भी जिम्मा है. इसके अलावा पार्टी प्रमुख शरद पवार को धमकी देने वाले शरद पिपलकर पर अभी तक कोई करवाई नहीं हुई है.

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर हुआ फैसला
सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने पर एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल का बयान आया है. भुजबल ने कहा कि “इन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है ताकि चुनाव का काम और राज्यसभा और लोकसभा का काम बांटा जा सके. चुनाव नजदीक होने के कारण उनके कंधों पर ज्यादा जिम्मेदारी सौंपी गई है. यह 2024 के लोकसभा चुनाव के काम को संभालने के लिए लिया गया फैसला है.

Exit mobile version