Site icon News Today Chhattisgarh

आखिर शुक्र ग्रह से पानी सूखने की क्या थी वजह, हमारी पृथ्वी का हाल भी शुक्र की तरह हो जाएगा ? वैज्ञानिक कर रहे शोध

रायपुर। काफी समय से अंतरिक्ष में पृथ्वी के अलावा बाकी ग्रहों को लेकर नए नए तथ्य सामने आते रहते हैं। अध्ययन के बाद यह देखा गया की पृथ्वी, मंगल और शुक्र ; तीनों ग्रहों के इतिहास में ज्यादा अंतर नही है फिर भी इन ग्रहों में पृथ्वी के समान जीवन की संभावना कम है। नासा ने अभी एक नए अभियान ‘एंड्यूरेंस’ की घोषणा की जो की अगले सप्ताह से शुरू किया जाएगा।

इस अभियान में पृथ्वी के इलेक्ट्रिक फील्ड का अध्ययन किया जाएगा जो की जीवन के पनपने के अनुकूल हालात बनाने में प्रमुख भूमिका निभातें हैं।शोध के अनुसार यह पाया गया था की एक समय में शुक्र पर भी पृथ्वी के समान पानी था परंतु अब वहां का सारा पानी सूख गया है और यह ग्रह एक गर्म भट्टी के समान हो गया है।

Exit mobile version