इस प्यार को क्या नाम दें : 63 वर्षीय भूतपूर्व जवान का 40 साल की अधेड़ महिला से इश्क, नेता जी जिम्मेदारियां छोड़ बन गए मजनू, बीवी-बच्चों को किया बेघर, जनता और समर्थको का भी बुरा हाल

0
18

शिवपुरी : छत्तीसगढ़ के पडोसी राज्य मध्य प्रदेश से तूफानी इश्क़ की खबर आ रही है। 63 वर्षीय एक नेता जी को अपने कार्यालय में काम करने वाली 40 वर्षीय महिला कर्मी से प्यार हो गया। इश्क़ के चक्कर में नेता जी अपनी सामाजिक और सवैधानिक जवाबदारी ही भूल गए। उन्होंने अपनी प्रेम कहानी को अंजाम तक पहुंचाने के लिए जो कारनामे किये उसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे। नेता जी ने इलाके की जनता और समर्थको से जो वादे किये, उसके ठीक उलट काम कुर्सी में बैठने के बाद शुरू कर दिया। वो सरकारी योजनाओं की आड़ में लूटपाट को अंजाम देने लगे।

अफसरों, अपराधियों और नेता जी को प्राप्त संवैधानिक शक्तियों के घाल -मेल से एक बड़ा गिरोह बन गया। ये गिरोह रोजाना आम नागरिकों से लेकर कारोबारियों और उद्योगपतियों को लूटने लगा। नेता जी की काली करतूतों से हाहाकार मच गया। जब इलाके के पत्रकारों ने उनके कारनामो को उजागर किया, तो नेता जी के गिरोह ने ऐसे पत्रकारों को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उनके घरों में गैर क़ानूनी रूप से बुलडोजर चलाने की योजना तैयार की।  

 उन्होंने अपनी राह में रोड़ा बने पत्रकारों को निपटाना शुरू किया। लेकिन कई ऐसे नेताओं की असलियत सामने आने के बाद जनता ने उन्हें निपटा दिया। ऐसे नेताओं के कारनामें इतिहास में दर्ज है जिन्होंने अपनी ढीली लंगोट के चलते राजनीति में अपराधों के प्रदूषण की नीव रखी |

इस वाकये में 40 साल की इस महिला के प्यार में पड़े 63 साल के इस भूतपूर्व जवान ने पहले तो अपनी पत्नी से लड़ाई की। फिर पुत्र – पुत्रियों के सामने भी बगावत पर उतर आया। उसने परिवार को ही अपने घर से बाहर निकाल दिया है। अब उसकी पत्नी पुलिस के पास पहुंचकर न्याय मांग रही है।


राजनीति में ऐसी अजब – गजब प्रेम कहानी आम बात है। लेकिन ऐसा कम ही होता है कि पति इस स्तर की बगावत पर उतर आये कि वो अपने बीवी – बच्चों को ही घर से निकाल दें। राजनीति में कांग्रेस और बीजेपी के कई नेताओं की प्रेम की अजब – गजब कहानी सामने है।

कई नेताओं ने प्यार किया तो डंके की चोट में शादी भी की। उन्होंने जीवन भर उस रिश्ते को निभाया भी। लेकिन कुछ नेता ऐसे भी रहे, जिन्होंने प्रेम रोग के चलते कई ऐसी महिलाओं के साथ मिल कर सरकारी तिजोरी लूटने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ी।

फिलहाल हम जिस नेता जी की चर्चा कर रहे है, वो एक खास इलाके तक सीमित है। पंचायत स्तर में पैदा हुआ उनका प्यार अब नगर पालिका तक पहुंच चूका है। इलाके की जनता के बीच उनकी अच्छी – खासी पैठ है। लेकिन प्यार के चक्कर में जनता दो – चार हो रही है। उनके कार्य नहीं हो रहे है।  

किसी ने पत्नी के रहते दूसरी – तीसरी शादी की, तो कोई बगैर शादी किये ही इश्क का चप्पू चलाते रहा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय नारायण दत्त तिवारी इस मामले में सदैव अमर शाहिद के रुप में याद किये जाते है। अब छत्तीसगढ़ से सटे पडोसी राज्य में भी एक चर्चित नेता के सिर पर प्यार का भूत सवार हो गया है। 

बताया जाता है कि शिवपुरी के एक खास गांव में सरपंची करने वाले इस नेता जी को अपने दफ्तर में कार्यरत 40 वर्षीय महिला से प्रेम हो गया। नेता जी ने बड़ी चालाकी और तिकड़म से उस महिला को अपने ठिकाने में किराएदार बना लिया। पड़ोस में ही नेता जी का ठिकाना था। लिहाजा यह महिला कर्मी भी विभागीय कार्यो के बहाने कभी नेता जी के बंगले और कभी पंचायत दफ्तर में घंटो प्यार की पींगे बढ़ाने लगी। उसने धीरे – धीरे नेता जी की कमान अपने हाथो में थाम ली। उधर अपनी चमक दिखाकर नेता जी एक दिन इस महिला को अपने घर ले आये।

उन्होंने विभागीय कार्यो की जरुरत बताकर वक़्त – बेवक्त इस महिला को बंगले में रोकना शुरू कर दिया। एक दिन ऐसा आया कि नेता जी ने ऐलान कर दिया कि वो तो इसी महिला के साथ रहेंगे। पत्नी और बच्चो को साथ रहना है तो वे सामजस्य बिठाये।

नेता जी के सच्चे प्यार के चलते घर में वाद – विवाद की नौबत आ गई। आखिर कर नेता जी ने पत्नी और बच्चों को बंगले से बाहर कर दिया। अब पीड़ित पत्नी एसपी के पास शिकायत करने पहुंची है।

 मामला शिवपुरी जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मनावर का है। शिवपुरी पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने पहुंचीं पीड़ित महिला ने बताया कि उनके पति का नाम विष्णु है। उनकी उम्र 63 साल और उनके पांच बच्चे हैं। पहले पति सरपंच था। फिर इलाके का बड़ा नेता बन गया। उसने गांव और शहर में बंगला बना कर उसमे अपना दफ्तर बनाया।

उसने बताया कि वर्ष 2018 में उसके पति ने सरकारी कामकाज बता कर 40 साल की एक महिला को किराएदार के रूप में परिचय कराया था। कुछ दिनों तक तो परिवार वालों को विभागीय कार्य नजर आया।

फिर धीरे-धीरे चीजें बदलने लगीं। उसका पति अधिकांश समय इस महिला के साथ बिताने लगा। उसी के साथ रहना-खाना, सोना होने लगा। विरोध करने पर घर में झगड़ा और मारपीट तक की नौबत आ गई। बेटे जब महिला से घर खाली करने को कहते हैं तो वह मना कर देती है।

उसका कहना है कि अगर ये (विष्णु) कहेंगे तो ही मैं घर खाली करूंगी। जब बच्चों ने विरोध शुरू किया तो पति ने उसे बच्चों समेत घर से बाहर निकाल दिया। उसने बताया कि अब हम किराए से रह रहे हैं। फिलहाल यह पीड़ित महिला इन्साफ की गुहार लगा रही है।