ये कैसा जनहित फैसला, नक्सलियों ने दो परिवारों को गांव से निकलने का फरमान सुनाया, छोटे छोटे बच्चों को लेकर सुकमा जिला के पोलमपल्ली गाँव पहूंचे ग्रामीण, जहां पुलिस ने रुकने की व्यवस्था की, एसपी शलभ सिन्हा ने की पुष्टि

0
11

रिपोर्टर- रफीक खांन

सुकमा / एक बार फिर से नक्सलियों ने दो परिवारों को गांव से निकलने का फरमान सुनाया । जिसके बाद अपना घर छोड़ छोटे छोटे बच्चो के साथ 12 ग्रामीण पोलमपल्ली पहुँचे है जहां पुलिस ने रुकने की व्यवस्था की। सुकमा जिले के एसपी शलभ सिन्हा ने ग्रामीण परिवार को बेदखल कर गाँव से निकाल देने की पुष्टि की है ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जग्गावरम इलाके में नक्सलियों की बैठक हुई थी । जिसमे नक्सलियों ने दो परिवारों को गांव छोड़कर निकलने की धमकी दी है। जिसके बाद पलामड़गु गांव से चार बच्चों समेत 12 ग्रामीण पोलमपल्ली पहुँचे। जहां पुलिस ने रहने की व्यवस्था की है।

ये भी पढ़े : उद्धव सरकार पर फडणवीस का हमला, कहा- दाऊद का घर छोड़ा, कंगना का घर क्यों तोड़ा, उधर एनसीपी नेता शरद पवार बोले बीएमसी ने तोड़ा कंगना का दफ्तर, राज्य सरकार की इसमें कोई भूमिका नहीं

दो परिवारों का बस इतना कसूर था कि उनके परिवार से एक युवक पुलिस में भर्ती था। जिसमे बाद नक्सलियों ने बैठक में गांव छोड़ने का फरमान सुनाया । एसपी शलभ सिन्हा ने कहा कि दो परिवार गांव छोड़कर पोलमपल्ली आए है। जहां रुकने की व्यवस्था की गई है। नक्सली धमकी के बाद दोनों परिवार गांव छोड़कर पहुँचे है ।