ये क्या , शाहीन बाग हुआ खाली , पंडाल में इक्का-दुक्का लोग ही , दिल्ली विधानसभा बूथों पर मतदाताओं की लंबी लाइन , जबरदस्त वोटिंग की उम्मीद

0
14

ऋतुराज वैष्णव /

दिल्ली वेब डेस्क / पिछले करीब डेढ़ महीने से शाहीन बाग में लोगों का तांता लगा हुआ था | नागरिकता कानून के खिलाफ धरने पर बैठे लोग आज अचानक गायब हो गए | इस वक्त धरनास्थल बिल्कुल खाली है | रास्ते पहले की तरह खुले हुए है , और प्रदर्शनस्थल पर बने मंच में दो-चार कार्यकर्ता ही नजर आ रहे है | इन लोगों से पूछने पर पता पड़ा कि वोटिंग के चलते आज धरनास्थल पर लोग नजर नहीं आ रहे हैं और यहां सन्नाटा पसरा हुआ है। उनके मुताबिक पंडाल में इक्का-दुक्का जो लोग मौजूद हैं , वे अपना वोट डाल चुके है | 

15 दिसंबर से शाहीन बाग इलाके की सड़कें जाम हैं। यहां लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही है। लेकिन सुबह से पहले की तरह आवागमन शुरू हो गया है | पिछले दिनों यहां गोलीबारी की घटना हो गई थी, जिसके बाद माहौल और भी ज्यादा गंभीर हो गया था। ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी ने अमानतुल्ला खान, भारतीय जनता पार्टी ने ब्रह्म सिंह और कांग्रेस ने परवेज हाशमी मैदान पर है। शाहीन बाग इलाका इसी सीट के अंतर्गत आता है | दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिल रहा है | पूरी ओखला विधानसभा सीट और खासकर शाहीन बाग इलाके में शनिवार सुबह से ही मतदाता पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे है ।

सतर्कता बरतते हुए चुनाव आयोग ने यहां की पांच सीटों को संवेदनशील घोषित किया हुआ है, यहां के मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए मतदाताओं की भारी भीड़ दिख रही है। इन इलाकों में मतदाताओं की इतनी ज्यादा भीड़ है कि शाहीन पब्लिक स्कूल में खड़े मतदाताओं की करीब आधी किलोमीटर लंबी कतार लग गई। बाकी बूथों पर भी भारी संख्या में मतदाता नजर आ रहे हैं। तमाम बूथों पर भारी संख्या में महिला और पुरुष के अलावा वृद्ध वोटर मतदान के लिए पहुंच रहे हैं।