Corona: कम और ज्यादा वजन वाले लोगों पर कोरोना टीके का कैसा होता है असर? इस स्टडी में मिल गया जवाब

0
5

Latest Study On Corona Vaccine: कोरोना वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में तरह-तरह की भ्रांतियां हैं. इसी कड़ी में एक अफवाह फैली थी कि कोविड-19 रोधी टीका वजन के हिसाब से असर करता है. यानी जिसका वजन कम उस पर कम असर और जिसका वजन अधिक उस पर अधिक असर. लेकिन ऐसी सभी चर्चाओं को इंग्लैंड के डॉक्टरों की टीम ने एक स्टडी के बाद खारिज कर दिया है. इस स्टडी में सामने आया है कि कोरोना का टीका हर मरीज को गंभीर रूप से बीमार होने से बचाता है, चाहे उसके शरीर का भार कितना भी क्यों न हो.

90 लाख व्यस्क लोगों पर किया गया अध्ययन
इंग्लैंड में 90 लाख वयस्कों पर किए गए इस अध्ययन के बाद डॉक्टरों ने यह निष्कर्ष निकाला है. इस स्टडी रिपोर्ट को शुक्रवार को ‘द लांसेट डायबिटीज एंड एंडोक्राइनोलॉजी’ में प्रकाशित किया गया. रिसर्चर्स ने पाया कि टीका उन लोगों पर भी उतना ही प्रभावी था, जिनका बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) अधिक था और उनका वजन ज्यादा था.

सभी वजन के लोगों की बचाता है जान
अध्ययन में शामिल रहीं ब्रिटेन के ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी की कार्मेन पियरनास ने कहा कि, ‘‘हमारे नतीजे ये सबूत मुहैया कराते हैं कि कोरोना का टीका सभी वजन वाले लोगों की जान बचाता है. हमारे नतीजे मोटापे से ग्रसित लोगों को आश्वासन देते हैं कि कोविड-19 रोधी टीके उन पर भी कम बीएमआई वाले लोगों की तरह ही प्रभावी हैं और टीकाकरण के बाद उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने पर गंभीर रूप से बीमार पड़ने का खतरा कम हो जाता है.’’ इस टीम में शामिल रिसर्चर्स ने कहा कि, कोरोना वैक्सीन लगवा चुके स्वस्थ और अधिक बीएमआई वाले समूहों के टीके की खुराक न लेने वाले लोगों की तुलना में अस्पताल में भर्ती होने की आशंका लगभग 70 प्रतिशत कम है. टीम ने इसके लिए भी कई लोगों पर रिसर्च किया था.