रायपुर / सोशल मीडिया में गाय के खूब वीडियो आपने देखे होंगे | लेकिन इस बार भैंस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है | कीचड़ से लथपथ यह भैंस जब सड़क में पहुंची तो उसकी नजर एक साईकिल पर गई | ना जाने क्यों इस भैंस के सिर पर ऐसी सनक सवार हुई कि वो साईकिल से भिड़ गई | इसी दौरान यह साईकिल किसी माला की तरह भैंस के गले पड़ गई |
अब भैंस को अहसास हुआ कि उसके गले मुसीबत पड़ गई है | उसे छुड़ाने के लिए उसने खूब गला हिलाया | लेकिन साईकिल भी उसके गले में ऐसी फंसी की बाहर निकालने का नाम ही नहीं ले रही थी | आखिरकार राहगीरों को देखा नहीं गया | उन्होंने जैसे तैसे इस भैंस को मुसीबत से बाहर निकाला |