मोस्ट अवेटेड अवॉर्ड्स में से एक आईफा 2022 (IIFA Awards 2022) की शुरुआत हो गई है. ओपनिंग सेरेमनी में सलमान खान (Salman Khan), रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), नोरा फतेही, शाहिद कपूर, दिव्या खोसला कुमार, हनी सिंह सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल रहे. आईफा 2022 में होस्टिंग की जिम्मेदारी फराह खान और अपारशक्ति खुराना के साथ-साथ सलमान खान, रितेश देशमुख और मनीष पॉल (Maniesh Paul) के कंधों पर हैं. ओपनिंग सेरेमनी के दौरान का एक मजेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें रितेश देशमुख, सलमान खान के सामने सॉरी कहते दिखाई दे रहे हैं.
आईफा 2022 (IIFA Awards 2022) का आगाज अबू धाबी में हो चुका है. कोरोना के कारण पिछले दो सालों से आईफा अवॉर्ड्स नहीं हो पा रहे थे. आईफा अवॉर्ड्स की जबरदस्त ओपनिंग के दौरान रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh), सलमान खान (Salman Khan) और मनीष पॉल (Maniesh Paul) के बीच मजेदार बातचीत हुई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है.
सेलेब्रिटी पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. जो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, वीडियो में मनीष पॉल कहते दिखाई दे रहे हैं, ‘भाईजान होते हैं तो बहुत मजा आता है तो हम सब मजे करेंगे.’ तभी रितेश देशमुख कहते हैं कि मनीष मुझे कहना होगा कि होस्टिंग पीरियड में आप बेस्ट हैं, फिर रितेश दोबारा कहते हैं कि मैं दोबारा कहूंगा कि होस्टिंग में अब तक के सबसे बेस्ट हैं आप. सलमान इशारा करते हैं और कहते हैं मैं? तो रितेश कहते हैं, सॉरी गलती हो गई, फिर सलमान कहते हैं कि मैं खुद भूल गया कि मैं भी होस्टिंग करता हूं.
आपको बता दें कि IIFA 2022 2 जून से 4 जून तक यस आइलैंड में आयोजित किया जा रहे हैं. कई सेलेब्स पहले ही अबू धाबी पहुंच चुके हैं, वहीं, कुछ आज यहां पहुंचने वाले हैं. अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय भी अवार्ड शो में शामिल होंगे, और अभिषेक परफॉर्म भी करने वाले हैं. शाहिद कपूर, टाइगर श्रॉफ, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, अनन्या पांडे, दिव्या खोसला कुमार और नोरा फतेही भी परफॉर्म करने वाले हैं.
