
वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी 3 मैचों की वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। यह सीरीज 8, 10 और 12 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट एकेडमी में खेली जाएगी। इस बार टीम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड की वापसी हुई है। उन्होंने आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन किया था और अब वे वेस्टइंडीज की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों को मजबूती देंगे।
तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है। वहीं, दो युवा चेहरे भी टीम में शामिल हुए हैं — 23 वर्षीय स्पिनर जेडियाह ब्लेड्स और 18 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ज्वेल एंड्रू। ब्लेड्स ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था, जबकि ज्वेल ने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में डेब्यू किया था।
इस बार शिमरन हेटमायर को टीम में जगह नहीं मिली है, बावजूद इसके कि उन्होंने मेजर लीग क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया था। इस पर कोच डैरेन सैमी ने कहा कि चयन टीम की मौजूदा जरूरत और भविष्य की रणनीति को ध्यान में रखकर किया गया है।
सैमी ने इस सीरीज को बेहद अहम बताया और कहा, “पाकिस्तान जैसी टॉप टीम के खिलाफ यह मुकाबला हमारी रैंकिंग और टीम बिल्डिंग दोनों के लिए जरूरी है। हमारा लक्ष्य 2027 वर्ल्ड कप के लिए मजबूत टीम तैयार करना है।”