Friday, September 20, 2024
HomeAstrology - Rashifalपश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कल लेंगी बैठक

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कल लेंगी बैठक

बंगाल। 2 मई को पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के तीसरे कार्यकाल की पहली वार्षिकी है. साल 2021 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी को पराजित कर ममता बनर्जी के नेतृत्व में तीसरी बार ‘मां, माटी, मानुष’ की सरकार बनाई थी. पहली वर्षगांठ के पहले सीएम ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य सचिवालय नबान्न में जरूरी बैठक बुलाई है. यह बैठक अपराह्न तीन बजे से होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री सरकार की हालिया सफलता के साथ-साथ ‘पाड़ाय समाधान’ और ‘द्वारे सरकार’ जैसी सरकार योजनाओं की चर्चा होगी. इस बैठक में मुख्यमंत्री प्रत्येक विभाग के कार्यों की समीक्षा करेंगी. प्रत्येक विभाग के सचिव और प्रत्येक जिले के जिला मजिस्ट्रेट को बैठक में शामिल होने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही सचिवों को बैठक में खुद ही उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.

बता दें कि तीसरी बार सरकार गठन के बाद सीएम ममता बनर्जी सरकार के विकासमूलक कार्यों पर जोर दे रही हैं और सामाजिक योजनाओं के साथ-साथ उद्योग के विकास पर जोर दे रही हैं. हाल में ममता बनर्जी की आगुवाई में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट का भी आयोजन किया गया था. इसमें देश और विदेश के निवेशक बड़ी संख्या में शामिल हुए थे. तीसरी बार सरकार में आने के बाद ममता बनर्जी की सरकार सरकारी योजनाओं पर जोर दे रही हैं. महिलाओं को लुभाने के लिए लक्खी भंडार योजना शुरू की गई हैं. इसके तहत अनुसूचित जाति और जनजाति की महिलाओं को 1000 रुपए और सामान्य वर्ग की महिलाओं को 500 रुपए प्रति माह दिए जा रहे हैं. इसके तहत करोड़ों महिलाओं को यह राशि दी जा रही है. इसके साथ ही द्वारे सरकार योजना शुरू की गई हैं, जिसके तहत जाति प्रमाण पत्र से लेकर राशन कार्ड सहित विभिन्न समस्याओं का समाधान किया जा सकता है.

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular

spot_img