पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उतरी सड़क पर , इलेक्ट्रिक स्कूटर की निकाली रैली , गले में था ये पोस्टर, जाने पूरा मामला,देखे वीडियो

0
16

पश्चिम बंगाल / देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सड़क पर उतर आई हैं. सीएम ममता बनर्जी आज कोलकाता में ई-बाइक रैली निकाली उनके ई-स्कूटर को कोलकाता मेयर फिरहाद हकीम चलाया इस ई-बाइक पर पीछे बैठीं ममता बनर्जी ने गले में महंगाई का पोस्टर लटकाया हुआ था | यह रैली हरीश चटर्जी स्ट्रीट से शुरू होकर राज्य सचिवालय नबन्ना तक चलती रही |  


इस दौरान तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी हर दिन रसोई गैस और डीजल की कीमतें बढ़ा रहे हैं, यह चिंता का विषय है, केंद्र सरकार केवल कुछ दिनों के लिए कीमतों को कम करेगी, जब चुनाव होने वाले होंगे. आपको बता दें कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के पार हो गया है. आज कोलकाता में पेट्रोल 91.12 रुपये और डीजल 84.19 रुपये लीटर है. पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमत से हर तरफ से यह आवाज उठ रही है कि सरकार इस पर लगने वाले भारी टैक्सेज में कटौती करे.

इस महीने पेट्रोल के दाम में 13 दिन बढ़ोतरी हुई है उससे यह 03.63 रुपये महंगा हो गया है. इसी तरह, 13 दिन में डीजल की कीमत में 3.84 रुपये का इजाफा हो चुका है. इस पर राहत देने के लिए चार राज्यों की सरकारें वैट या अन्य टैक्स कम कर चुकी हैं, लेकिन अभी केंद्र सरकार ने ऐसा कोई मन नहीं बनाया है. पेट्रोल पर केंद्र करीब 33 रुपये प्रति लीटर टैक्स ले रहा है.