पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी आज व्हीलचेयर पर करेंगी रोड शो, CM ममता बनर्जी ने टाली मैनिफेस्टो की विमोचन

0
5

कोलकाता / पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी चोटिल होने के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आ रही हैं | वह आज व्हीलचेयर पर यात्रा करेंगी | ममता बनर्जी दोपहर 1 बजे कोलकाता में पदयात्रा करेंगी | इस दौरान वह दक्षिण कोलकाता में मेयो रोड पर गांधी की प्रतिमा से अपनी पदयात्रा शुरू करेंगी | साथ ही टीएमसी ने आज अपने कार्यक्रम में बदलवा किया है| पार्टी आज अपना मेनिफेस्टो जारी नहीं करेगी| इससे पहले, आज पश्चिम बंगाल में टीएमसी अपना घोषणापत्र जारी करने वाली थी | लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है | बहरहाल, ममता बनर्जी चोट के बाद पहली बार मंच पर व्हील चेयर पर नजर आएंगी| वह रविवार को चुनावी मैदान पर एक बार फिर उतरेंगी | इसके बाद वह 15 मार्च से जनसभा की शुरुआत करेंगी| ममता 15 मार्च को पुरुलिया, 16 मार्च को बांकुरा और 17 मार्च को झारग्राम में रैली करेंगी|

जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चोटिल होने को लेकर विशेष पर्यवेक्षकों की टीम ने निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट सौंपी है | रिपोर्ट में कहा गया कि मुख्यमंत्री दुर्घटना की वजह से घायल हुई हैं | मुख्यमंत्री भारी सुरक्षा के बीच थीं | पर्यवेक्षकों ने किसी भी तरह के हमले की आशंका को नकार दिया है | वहीं मुख्य सचिव आलापन बंदोपाध्याय ने भी निर्वाचन आयोग को अपनी नई जांच रिपोर्ट सौंप दी है| किसान नेताओं का कैम्पेन जारी

वहीं पश्चिम बंगाल के चुनाव में किसान आंदोलन की एंट्री हो चुकी है | आज किसान नेता राकेश टिकैत का बंगाल दौरे का दूसरा दिन है | जहां वह सिंगूर मे जनसभा करेंगे | इससे पहले नंदीग्राम में राकेश टिकैत ने जनसभा में बीजेपी के खिलाफ वोट करने की अपील की थी | इस दौरान राकेश टिकैत ने खेला होबे की हुंकार भी भरी | बंगाल दौरे पर शाह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के दो दिन के दौरे पर जा रहे हैं | वह खड़गपुर में रोड शो करेंगे | इससे पहले कल देर रात तक बीजेपी की CEC की बैठक हुई जिसमें बंगाल में दूसरे चरण के उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई | बैठक में पीएम मोदी समेत बीजेपी के आळा नेता शामिल हुए |

ये भी पढ़े : पर्व और उत्सव : यात्रीगण कृप्या ध्यान दें, होली और कुंभ के दौरान यात्रियों की राह आसान करेगी स्पेशल ट्रेन