पश्चिम बंगाल बीजेपी में सिर फुटव्वल, टीएमसी से आये नेताओ को टिकट देने से पार्टी के कार्यकर्ता नाराज, दफ्तर के आगे प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस में की तोड़फोड़, बीजेपी जिलाध्यक्ष ने  कहा – ” वो प्रत्याशी को नहीं जानते ”, देखे वीडियो…

0
19

पश्चिम बंगाल / पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव का प्रचार जोरों पर है | इस बीच बीजेपी में टिकट को लेकर मारामारी मची है |  वही अब बीजेपी अपने अंदरूनी कलह से परेशान हो रही है |  कई जगहों पर बाहरी और सेलिब्रिटी लोगों को टिकट देने से स्थानीय बीजेपी कार्यकर्ताओं में रोष है|

टिकट न मिलने के बाद से बीजेपी कार्यकर्ता ही पार्टी के खिलाफ हो गए हैं |  कार्यकर्ता दफ्तर के आगे प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं मालदा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ की | मालदा के हरिश्चंद्रपुर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की |

यहां से बीजेपी ने मातीउर रहमान को टिकट दे  दिया है | मातीउर रहमान हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए थे | उन्हें टिकट देने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता गुस्से में आ गए और उन्होंने दफ्तर में तोड़फोड़ की | वहीं मालदा की ओल्ड मालदा सीट से गोपाल साहा को टिकट मिलने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया और पार्टी ऑफिस में तोड़फोड़ की |

कार्यकर्ताओं का कहना है कि गोपाल साहा को टिकट देने से पार्टी को नुकसान होगा | अलीपुरद्वार में कार्यकर्ताओं की नाराजगी इससे पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अलीपुरद्वार से इकॉनोमिस्ट अशोक लाहिरी को चुनावी मैदान में उतारा था|  लेकिन उनके नाम की घोषणा के बाद से ही कार्यकर्ताओं में नाराजगी चल रही है. उन्होंने स्थानीय कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया|  यहां तो बीजेपी जिलाध्यक्ष ने यह तक कह डाला की वो प्रत्याशी को नहीं जानते |