भाई से मिलने गई थीं महिला डॉक्टर, सोसायटी में नहीं मिली एंट्री, केस दर्ज

0
8

हैदराबाद वेब डेस्क / हैदराबाद पुलिस ने एक रेजिडेंशियल अपार्टमेंट सोसायटी के कुछ लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है | आरोप है कि इन लोगों ने एक महिला डॉक्टर को बिल्डिंग में आने से रोका | ये डॉक्टर हैदराबाद के कोरोना संक्रमण अस्पताल में कार्यरत है | 

शिकायत में महिला डॉक्टर ने दावा किया है कि अपार्टमेंट रेजिडेंट एसोसिएशन के लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की और अपशब्द कहे | इसके बाद बिल्डिंग में एंट्री नहीं करने दी गई | डॉक्टर ऑर्थोपेडिक सर्जन हैं | वो अपने भाई से मिलने आई थीं, जो उसी बिल्डिंग में रहता है | 

ये भी पढ़े : अदालती कार्रवाई के दौरान बनियान पहनकर जिरह करने लगे वकील साहब , जज ने लगाई फटकार , यूनिफॉर्म की बजाय बनियान पहनकर वीडियों कांफ्रेंसिंग हेयरिंग के दौरान सामने आये इस मामले से अदालत हैरत में , जज साहब ने टाली सुनवाई   

पुलिस के मुताबिक, जिस तरह महामारी की स्थिति है उसे देखते हुए वहां रहने वालों ने किसी भी बाहरी व्यक्ति के सोसाइटी बिल्डिंग में आने पर रोक लगा रखी है, इसी वजह से महिला डॉक्टर के साथ तकरार हुई | पुलिस ने आईपीसी की धारा 188, 341, 509 और 506 के तहत केस दर्ज किया | मेडिकल सेवा से जुड़े लोगों ने ये मुद्दा तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्र के सामने उठाया | संबंधित डॉक्टर ने वनस्थलीपुरम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी |