Weight Loss : वजन तेजी से घटाने में फायदेमंद है हल्दी, इन 3 तरीकों से करें सेवन

0
9

Weight Loss With Turmeric: शरीर के बढ़ते वजन को कंट्रोल करने के लिए हम कई तरह के उपायों का सहारा लेते हैं। इन उपायों में हल्दी आपके लिए काफी प्रभावी हो सकती है। जी हां, हल्दी के प्रयोग से भी आप अपने बढ़ते वजन को कंट्रोल कर सकते हैं। अधिकतर लोग हल्दी का इस्तेमाल खाना बनाने के लिए करते हैं। इसके अलावा वजन को कम करने के लिए आप हल्दी का प्रयोग कई तरीकों से कर सकते हैं। आज हम आपको इस लेख में वजन कम करने के लिए हल्दी का कैसे इस्तेमाल करें के बारे में विस्तार से बताएंगे। आइए जानते हैं हल्दी से कैसे घटाएं वजन?

वजन कम करने में कैसे फायदेमंद है हल्दी
हल्दी से वजन को कम करने के लिए आप कई तरीकों से इसका प्रयोग कर सकते हैं। दरअसल, हल्दी में पॉलीफेनॉल, करक्यूमिन नामक यौग होते हैं, जो मेटाबॉलिक इंफ्लेमेशन को बूस्ट करने में आपकी मदद कर सकताे हैं। ऐसे में अगर आप रोजाना हल्दी का इस्तेमाल करेंगे, तो आपका वजन तेजी से कम होगा। वजन को कम करने के लिए आप हल्दी का प्रयोग कई तरीकों से कर सकते हैं।

वजन घटाने के लिए कैसे इस्तेमाल करें हल्दी
हल्दी का इस्तेमाल वजन को कम करने के लिए किया जा सकता है। इससे आपको कई फायदे होंगे। आइए जानते हैं वजन कम करने के लिए कैसे करें हल्दी का प्रयोग?

हल्दी का पानी
वजन को कम करने के लिए आप हल्दी के पानी का सेवन कर सकते हैं। इसके लिए 1 गिलास पानी लें। इसमें 1 चुटकी हल्दी को मिक्स करके इसे उबाल लें। अब इस पानी का सुबह खाली पेट सेवन करें। इससे आपका वजन काफी तेजी से कम होगा।

हल्दी वाला दूध
वजन को कम करने के लिए हल्दी वाला दूध भी फायदेमंद है। इस दूध का सेवन करने के लिए 1 गिलास दूध में 1 चुटकी हल्दी को मिक्स कर लें। अब इस दूध को सेवन रात में सोने से पहले करें। इससे आपका मेटाबॉलिज्म बूस्ट होगा। साथ ही शरीर की सूजन भी कम हो सकती है। हल्दी वाला दूध आपकी इम्यून पावर को भी बूस्ट कर सकता है।

हल्दी की चाय
वजन को तेजी से घटाने के लिए हल्दी की चाय भी आपके स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद हो सकती है। इसके लिए 1 कप पानी में 1 चुटकी हल्दी और दालचीनी के टुकड़ों को डालकर इसे अच्छी तरह से उबाल लें। अब इस पानी को कप में छानकर इसमें शहद मिक्स करके पिएं। इससे आपका वजन तेजी से कम होगा।

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता।)