शादी में मातम, बरात लेकर जा रही बस मकान में जा घुसी, जबरदस्त टक्कर, 6 लोगों की मौत, 40 से अधिक घायल

0
11

राजापुरम / शादी के लिए वधु पक्ष के भवन की ओर जा रही एक तेज रफ़्तार बस सड़क किनारे स्थित एक घर में जा घुसी। इस बस की रफ़्तार इतनी तेज थी कि राहगीरों की सांसे फूल गई। देखते ही देखते अनियंत्रित बस एक घर में जा घुसी। बाउंडरी तोड़ते हुए वो हादसे का शिकार हो गई। घटना केरल के राजापुरम की है।

बताया जाता है कि बरात लेकर आ रही इस बस में लोग खचाखच भरे हुए थे। मकान से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त होते ही कोहराम मच गया। इस बस में सवार 6 लोगों की मौत हो गई और 40 से अधिक घायल हो गए। इस घटना पर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि घायलों को त्वरित चिकित्सा सुविधा दी जा रही है।

जानकारी के अनुसार बस में 70 से अधिक लोग थे जिनमें से 44 लोगों का इलाज किया जा रहा है। 33 लोगों का कान्हांगड जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इनमें से 5 की मौत पुतंकल तालुक अस्पताल में हुई जबकि 1 की कान्हांगड जिला अस्पताल में हो गई। कासरगोड जिला कलेक्टर ने इसकी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि बस ड्राइवर को कई बार रफ़्तार पर नियंत्रण रखने के लिए बारातियों ने चेताया था। लेकिन उसने उनकी बात अनसुनी कर दी। कुछ लोग ड्राइवर के नशे में होने की बात भी कह रहे है। फ़िलहाल प्रशासन ने घटना की जाँच के निर्देश दिए है।

ये भी पढ़े : बुजुर्ग के अंतिम संस्कार में काल बनकर गिरा लेंटर, 12 लोगों की मौत, दो दर्जन से अधिक घायल, इलाके में मचा हड़कंप, देखे वीडियो