Saturday, August 3, 2024
HomeChhatttisgarhCG News: शादी की दावत पड़ी भारी, दस लोग हुए फूड पॉइजनिंग...

CG News: शादी की दावत पड़ी भारी, दस लोग हुए फूड पॉइजनिंग के शिकार

केशकाल। CG News: विकासखंड अंतर्गत ग्राम पलारी में चल रहे शादी समारोह में भोजन करने के बाद लगभग 10 लोग फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए थे। जिसके कारण अधिकांश लोगों को उल्टी दस्त हो रहा था। इधर मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम शंकरलाल सिन्हा, धनोरा तहसीलदार दयाराम साहू व केशकाल बीएमओ डॉ. अमृतलाल रोलहेडकर को सूचना दी, जिसके बाद ततपश्चात बीएमओ ने मौके पर पहुंच कर शिविर लगाया गया।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बारी बारी से सभी बीमार लोगों की स्वास्थ्य जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां भी दी। साथ ही रात के वक्त किसी की तबियत बिगड़ने पर उन्हें जल्द स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रात में भी गांव में मौजूद रहेंगे, जो ज्यादा गंभीर है उन सभी लोगों को धनोरा अस्पताल में भर्ती किया गया है। फिलहाल सभी ईलाज जारी है।

bureau
bureau
BUREAU REPORT
RELATED ARTICLES

Most Popular