एंटरटेनमेंट डेस्क / वेब सीरीज ‘गंदी बात’ में एक्टिंग करके सुर्खियां बटोरने वाली एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ ICU में एडमिट हैं | शूटिंग के दौरान गहना वशिष्ठ की तबीयत अचानक खराब हो गई, सेट पर ही वह बेहोश हो गईं | जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया | गहना वशिष्ठ की हालत ठीक नहीं है , वो वेंटिलेटर पर हैं | दरअसल गुरुवार को अपनी आने वाली वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान वो अचानक गिर गईं, जिसके बाद उन्हें ICU में भर्ती कराया गया |

रिपोर्ट के मुताबिक ट्रीटमेंट के दौरान गहना शुरूआत में रिस्पॉन्ड नहीं कर रही थी और उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी | जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया ताकि उन्हें सही तरीके से ऑक्सीजन मिल सके | डॉक्टर के मुताबिक गहना डायबिटीज से पीड़ित हैं | उनका शुगर लेवल बहुत बढ़ गया था और बीपी भी लो है |
रिपोर्ट्स के मुताबिक गहना पिछले 48 घंटों से लगातार शूटिंग कर रही थीं और 36 घंटों से उन्होंने कुछ खाया नहीं था | वह सिर्फ एनर्जी ड्रिंक पीकर शूट कर रही थीं | आपको बता दें कि गहना वशिष्ठ वेब सीरीज ‘गंदी बात’ और सीरियल ‘बहनें’ में लीड रोल में नजर आ चुकी हैं |

कौन हैं गहना वशिष्ठ ?
16 जून 1993 को छत्तीसगढ़ के चिरमिरी में जन्मीं गहना वशिष्ठ एक एक्ट्रेस, मॉडल और टीवी प्रेजेंटर हैं, उन्होंने सबसे पहले ‘मोन्टे कारलो’ के लिए विज्ञापन किया था | कुछ ब्रांड्स के साथ मॉडल के तौर पर काम करने के बाद, गहना ने ‘Miss Asia Bikini Contest 2012’ जीता था | ये एक ऑनलाइन कॉन्टेस्ट था, जिसमें उन्हें बाकी प्रतिभागियों के मुकाबले सबसे ज्यादा वोट्स मिले थे, इसके बाद वे सुर्खियों पर छा गई थीं।