छत्तीसगढ़ में करवट लेगा मौसम, बरसात संग चलेगी हवाएं

0
6

रायपुर| छत्तीसगढ़ में ठंड कम होने के बाद मौसम का बदलाव शुरू हो गया है. वहीँ पिछले कुछ दिनों से मैदानी जिलों में गर्मी का अहसास होने लगा है. लेकिन 24 फरवरी के बाद गर्मी से लोगों को राहत मिल सकती है. दरअसल उत्तर पश्चिम से आने वाली शुष्क हवाओं के कारण न्यूनतम तापमान में काफी गिरावट दर्ज किया गया है. बता दें की बुधवार को प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 24 फरवरी से बारिश की संभावना है.राज्य के उत्तरी हिस्से यानी सरगुजा संभाग में कल से बदली छाए रहने की उम्मीद है. अगले दिन से बारिश की बूंदें पड़ सकते हैं और दिन की गर्मी से लोगों को राहत मिलने लगेगी.उन्होंने बताया कि दिन का तापमान कम रहेगा. ज्यादा बारिश होने की संभावना नहीं है लेकिन मौसम बदलने के साथ बारिश अगले कुछ दिनों तक रहेगी.

कल से बारिश की बन रही है संभावना

मौसम विभाग के अनुसार 23 फरवरी की शाम से सरगुजा संभाग में काले बादल छाए रहेंगे. वहीँ अगले दिन 24 फरवरी से मध्य छत्तीसगढ़ बिलासपुर में हल्की बारिश होने का अनुमान है साथ ही उत्तर छत्तीसगढ़ से दक्षिण छत्तीसगढ़ तक अगले 2-3 दिनों में बारिश के आसार बन रहे हैं.