Weather Update: छत्तीसगढ़ ,मध्यप्रदेश ,राजस्थान समेत एक दर्ज़न राज्यों में चार दिनों तक बारिश का अलर्ट, गरज-चमक की चेतावनी

0
15

Weather Update: देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कर्नाटक, तेलंगाना, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कई इलाकों में बारिश की चेतावनी दी गई हैं।भारी बारिश के चलते इन राज्यों के कई जिलों में अभी भी आम जन जीवन अस्त व्यस्त है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से जारी भारी बारिश की चेतावनी से लोगो की मुसीबत और बढ़ सकती है | कई वेदर सिस्टम के एक साथ एक्टिव होने की वजह से पूर्वोत्तर और मध्य भारत में झमाझम के आसार नजर आ रहे हैं। कर्नाटक, तेलगांना, ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के कई इलाकों में 19 अगस्त तक यलो अलर्ट जारी किया गया है | 

आईएमडी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तर भारत में उत्तराखंड में 9 से 11 सितंबर के बीच हल्की भारी बारिश की संभावना है। इस दौरान गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना भी है। वहीं अगले 4 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश की गतिविधि जारी रहने का अनुमान है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश में आज और 10 व 11 सितंबर को असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। हिमाचल प्रदेश में 10 और 11 सितंबर कई इलाकों में बारिश की संभावना है।

उत्तरी कर्नाटक के कुछ इलाकों, तटीय आंध्र प्रदेश व तेलंगाना में 9 और 10 सितंबर को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। तटीय कर्नाटक व दक्षिण कर्नाटक के अंदरुनी इलाकों में भी 10 सितंबर के बाद राहत मिलने की संभावना है। मौसम एजेंसी स्काईमेट ने बेंगलुरू में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है।

 बिहार में भी बारिश का दौर जारी है। आईएमडी के अनुसार पटना, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्‍सर, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण समेत 10 जिलों में भारी बारिश हो सकती है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, इस दौरान इन इलाकों में बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। ओडिशा के उत्तरी हिस्से में बीते दो दिन बारिश होने के कारण कई नदियों के उफनाने से बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है।आईएमडी ने कहा कि भारी बारिश के कारण गहन दबाव क्षेत्र अगले 24 घंटों तक सक्रिय रहेगा और धीरे-धीरे कमजोर होगा।