
उत्तर प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी का कहर जारी है। दिन और रात दोनों ही समय में तेज धूप, उमस और पसीने ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 24 सितंबर तक पूरे प्रदेश में न बारिश होगी और न ही आकाशीय बिजली गिरेगी।
लखनऊ में सुबह हल्की धुंध के बाद तेज धूप रही और अधिकतम तापमान 36°C जबकि न्यूनतम 27°C तक पहुंचा। कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में भी तापमान 35°C के आसपास बना रहेगा। पूर्वी और पश्चिमी यूपी के गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या, झांसी, आगरा और बरेली में भी आसमान साफ और धूप तीखी रहेगी।
मौसम विभाग के अनुसार, 25 सितंबर से पूर्वांचल के कुछ जिलों में हल्की बारिश और बौछारें शुरू हो सकती हैं। 26 सितंबर को इसका असर मध्य यूपी और बुंदेलखंड तक पहुंचेगा। वहीं 27 और 28 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में हल्की बारिश और गरज-चमक के आसार हैं। हालांकि, इस दौरान भारी बारिश की संभावना नहीं है। अनुमान है कि 30 सितंबर तक मानसून पूरी तरह से प्रदेश से विदा ले लेगा।
तापमान का विवरण बताते हुए विभाग ने बताया कि कानपुर देहात और उरई में अधिकतम 36.8°C दर्ज किया गया। प्रयागराज, इटावा और हमीरपुर में 36.2°C, झांसी और बांदा में लगभग 36°C तापमान रहा। लखनऊ का अधिकतम तापमान 35.1°C और न्यूनतम 26.8°C रहा।
उत्तर प्रदेश में अगले दो दिन तक भीषण गर्मी जारी रहेगी। हल्की राहत की शुरुआत 25 सितंबर से होगी, लेकिन भारी बारिश की संभावना नहीं है।