Weather Report: कश्मीर घाटी और हिमाचल में पहाड़ियों पर बर्फबारी से सड़कें बंद, रातभर फंसे रहे सैलानी

0
84

Weather Report: जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पहाड़ियों पर बारिश और बर्फबारी से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। कश्मीर घाटी में भारी हिमपात से गुरेज-बांदीपोरा राजमार्ग समेत कई सड़कें बंद हो गईं, जिससे कई पर्यटक घंटों फंसे रहे। बर्फबारी के चलते हिमाचल में पांगी जाने वाला मार्ग बंद करना पड़ा। इसके चलते बड़ी संख्या में वाहन रास्ते में फंसे रहे और सैलानियों को वाहनों में ही रात गुजारनी पड़ी।

जम्मू-कश्मीर में गुरेज-बांदीपोरा राजमार्ग खोलने के लिए सीमा सड़क संगठन की टीम बर्फ हटाने के लिए मशीनरी के साथ जुटी रही। घंटों की मशक्कत के बाद श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर यातायात बहाल हुआ। कश्मीर के शोपियां जिले को राजोरी व पुंछ से जोड़ने वाले मुगल रोड पर 19 घंटे बाद मंगलवार दोपहर दो बजे वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी।

राजदान पास पर लगभग 4-5 इंच बर्फबारी हुई, जिससे सड़क की स्थिति बेहद खराब हो गई। यहां 20 वाहन फंस गए। बीआरओ की टीम ने मंगलवार सुबह पांच बजे तक सड़क को बहाल किया और वाहनों के साथ सभी यात्रियों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया। श्रीनगर स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने 14-15 नवंबर को कश्मीर व जम्मू संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश-बर्फबारी की आशंका जताई है।

हिमाचल में रोहतांग सहित ऊंची चोटियों के बाद चंबा जिले के सचे जोत पर करीब आधा फुट बर्फ गिरी। इसके चलते पांगी मार्ग को बंद करना पड़ा। जिला मुख्यालय पहुंचने के लिए लोगों को जम्मू-कश्मीर या कुल्लू होकर जाना पड़ेगा। लोक निर्माण विभाग ने बर्फ हटाने का कार्य शुरू कर दिया है। लाहौल-स्पीति और कुल्लू में भी बर्फबारी से ऊंची चोटियों पर सफेद चादर बिछ गई है। कुंजम दर्रा, बारालाचा और शिंकुला दर्रा में भी ताजा बर्फबारी हुई है।

मौसम बदलने से पहाड़ों पर कोहरा छाया हुआ है, तो दूसरी ओर दिल्ली-एनसीआर के इलाके प्रदूषण के चलते धुंध में घिरे हुए हैं। दिल्ली में मंगलवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 334 रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में है। गाजियाबाद व नोएडा समेत एनसीआर में एक्यूआई खराब श्रेणी में बना हुआ है।