छत्तीसगढ़ में मौसम ने बदली करवट, कई जिलों में बिगड़ा मौसम का मिजाज, बूंदा – बांदी के आसार

0
17

रायपुर/बिलासपुर – छत्तीसगढ़ में शनिवार सुबह से मौसम ने अचानक करवट ली है। मौसम के इस बदलाव से कई इलाकों में हल्की बारिश और बूंदा – बांदी के आसार है। माना जा रहा है कि बदली छटते ही कई जिलों में ठंड और शीत लहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है। अचानक मौसम में आये बदलाव से साग सब्जियों में कीड़े लगने की संभावना जताई जा रही है। 

इधर मौसम विभाग द्वारा चेतावनी दी है कि छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है, जिसकी वजह से प्रदेश में कड़ाके की सर्दी महसूस हो सकती है। मिली जानकारी अनुसार देश के कई हिस्सों में बारिश के बाद मौसम बदल सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देश के उत्तरी भागो में मौसम की गतिविधिया कम हो जाने की संम्भावना है हालाकि मध्यप्रदेश महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के कुछ भागो में बेमौसमी बरसात की संभावना भी जताई गई है। 

ये भी पढ़े : लड़की को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी अंतरजातीय प्रेम विवाह की कीमत, भाइयों ने भरोसे में लेकर पहले बुलाया फिर बेरहमी से हत्या कर गायब कर दी लाश