नई दिल्ली: देश में ठंड का कहर आमतौर पर दिसंबर माह में देखा जाता है। लेकिन इस बार बजाय दिसंबर के जनवरी माह में ठंड और शीतलहर का नया नजारा देखने को मिल रहा है। मौसम पर नजर रखने वाले जानकार तस्दीक कर रहे है कि ठंड के साइड इफेक्ट अब 15 से 20 दिनों की देरी से चल रहे है। कई लोग इसे कोल्ड ट्रेंड पैटर्न में बदलाव के रूप में देख रहे है। उत्तर, मध्य, पूर्व और पूर्वोत्तर भारत को कोहरे और कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है।
एक बड़ी आबादी को इससे अभी राहत मिलती नहीं दिख रही है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते पहाड़ों पर भारी हिमपात और मैदानी राज्यों के कुछ इलाकों में बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इन इलाकों में दिसंबर माह के आखिरी हफ्ते से बर्फ़बारी जारी है। मंगलवार को दिल्ली-एनसीआर समेत अधिकतर क्षेत्रों में बदली छाई रही, जिससे अधिक ठंड महसूस की गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन 13 राज्यों में कोहरे और ठंड को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी ने बुधवार को पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में सुबह के समय कोहरा और शीत दिवस को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि हिमाचल में पाला को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, राजस्थान, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर कोहरे और ठंड को लेकर भी यलो अलर्ट जारी किया है।
इन दिनों उत्तराखंड, हिमाचल और कश्मीर के उत्तर-पूर्वी भागों में सैलानियों का तांता लगा हुआ है। लोगों के मुताबिक इन इलाकों में नए साल पर जश्न मनाने के लिए दिसंबर माह के दूसरे हफ्ते में ही भीड़ जुट जाती है। लेकिन मौजूदा दौर में जनवरी माह में भी सैलानी बड़ी तादात में पहुँच रहे है। होटल कारोबारियों के मुताबिक जनवरी माह के पहले हफ्ते से बुकिंग कम होने लगती है। लेकिन इस बार पीक सीजन अभी भी जारी है। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, कुल्लू और शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बीती रात हुई बर्फबारी के बाद लोगों की परेशानी बढ़ गई है।
शिमला जिले के डोडरा क्वार में लरोट-चांशल सड़क पर सात वाहनों में फंसे 35 यात्रियों को प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। बर्फीले तूफान में यह वाहन करीब 12 घंटों तक फंसे रहे। सोमवार रात इन्हें सुरक्षित निकाला गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिन 13 राज्यों में कोहरे और ठंड को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्से में पाला भी पड़ सकता है। मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मंगलवार सुबह जम्मू-कश्मीर, पंजाब और हरियाणा के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही।
वहीं, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, चंडीगढ़, बिहार, गंगीय पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ और झारखंड में घना कोहरा देखा गया और दृश्यता 50 से 200 मीटर दर्ज की गई। शिमला-रामपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फागू और कुफरी के बीच सोमवार रात से लेकर मंगलवार दोपहर बाद तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। नारकंडा में भी सड़क पर बर्फ जमने से दोपहर तक बस सेवा ठप रही, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी। मैदानी जिलों में धुंध के चलते मंगलवार को भी ट्रेनें देरी से चलीं। प्रदेश में 11 जनवरी से कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
उधर देश के दिल दिल्ली में विभिन्न हवाई अड्डों से 300 से ज्यादा उड़ानें प्रभावित रही। यही हाल ट्रेन और बस सेवाओं का रहा। खराब मौसम और कम दृश्यता के चलते दिल्ली हवाईअड्डे से 300 उड़ानों के आगमन-प्रस्थान में देरी हुई और उत्तर रेलवे की 25 से अधिक ट्रेनें भी देर से चलीं। इस दौरान जम्मू हवाईअड्डे, पटियाला, अमृतसर, आजमगढ़, लखनऊ और बरेली में दृश्यता शून्य दर्ज की गई। वहीं, गोरखपुर में 100 मीटर, अंबाला में 30 मीटर, राउरकेला में 40 मीटर, हिमाचल के बिलासपुर में 50 मीटर, ऊना और मंडी प्रत्येक में 100 मीटर, भागलपुर में 50, पटना में 100 और देहरादून में दृश्यता 100 मीटर रही। पंजाब के गुरदासपुर में सबसे कम 5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। हरियाणा में नारनौल में न्यूनतम तापमान सबसे कम 6.9 डिग्री दर्ज किया गया। तमिलनाडु के पर्यटन स्थल ऊंटी में न्यूनतम तापमान शून्य से 2 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।