
रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर बदल गया है और राज्य के कई हिस्सों में आज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। हालांकि, विभाग का कहना है कि 5 अक्टूबर से बारिश की गतिविधियों में कमी आने लगेगी और मौसम सामान्य होने लगेगा।
मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर के अनुसार, उड़ीसा में बना अवदाब राज्य में बारिश का मुख्य कारण है। यह अवदाब लगभग 15 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तर पश्चिम दिशा में बढ़ रहा है और अगले 24 घंटों में कमजोर होकर निम्न दबाव क्षेत्र में बदल जाएगा। इसके प्रभाव से उत्तर छत्तीसगढ़ के कई जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है।
बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हुई। अमलीपदर और बलौदा बाजार में सबसे अधिक 10 सेमी, मंदिर हसौद और मैनपुर में 9 सेमी, बिल्हा, खरोरा और पलारी में 8 सेमी वर्षा दर्ज की गई। इसके अलावा रायपुर एयरपोर्ट, धनोरा और नेरहरपुर में 6 सेमी जबकि पेंड्रा रोड, भाटापारा, केशकाल, राजिम और देवभोग में 4 से 5 सेमी बारिश हुई।
राजधानी रायपुर में आज बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि दिन का तापमान लगभग 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।
मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है, खासकर बिजली गिरने वाले क्षेत्रों में और खुले स्थानों पर न खड़े होने की सलाह दी गई है। 5 अक्टूबर से धीरे-धीरे मौसम सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है।