Site icon News Today Chhattisgarh

Weather Alert Today: मनाली में फटा बादल, उत्तराखंड से लेकर महाराष्ट्र-गुजरात तक तबाही, मध्य प्रदेश – छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

नई दिल्ली। Weather Alert Today: देश के बड़े हिस्से में भारी बारिश का दौर जारी है। अधिकांश राज्यों में जून में बारिश की कमी का आंकड़ा जुलाई में पूरा हो चुका है। भारतीय मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मतलब- कई राज्यों में बाढ़ जैसे हालात जारी रहेंगे।

बादल फटने से मनाली में बाढ़
हिमाचल प्रदेश के मनाली में बीती रात बादल फटने से अफरा तफरी मच गई। बाढ़ से पलचान क्षेत्र में दो घर बह गए। पुल व पावर प्रोजेक्ट को भी नुकसान पहुंचा है। मलबा आने से मनाली लेह मार्ग बंद हो गया है। राहत तथा बचाव कार्य जारी है। अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

एमपी में सामान्य बारिश का कोटा पूरा
मध्य प्रदेश के अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश का दौर जारी है। जून में कम बारिश हुई, लेकिन जुलाई ने पूरे प्रदेश के तरबतर कर दिया। नतीजा यह है कि प्रदेश में अब तक सामान्य बारिश का कोटा पूरा हो गया है।

भोपाल मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ग्वालियर, सागर संभाग के जिलों में भारी बारिश का अनुमान जताया है। वहीं इंदौर, उज्जैन, भोपाल संभाग के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है।

देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में अलर्ट जारी
उत्तराखंड में बारिश की सामान्य स्थिति बनी हुई है। हालांकि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण कभी भी मौसम बिगड़ने की आशंका बनी रहती है। मौसम विभाग के अनुसार, देहरादून, नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का अनुमान है।

IMD इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Exit mobile version