भोपालः मध्यप्रदेश में मानसून ने धीरे-धीरे अब रफ्तार पकड़ ली है। भोपाल, जबलपुर, सागर संभाग में बीते 3 दिन से अधिकांश इलाकों में बारिश हो रही है। अगले 48 घंटों में इन इलाकों में और बारिश होने की संभावना है। रविवार को भोपाल में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हुई तो इधर इंदौर के अधिकांश इलाकों में भी बारिश होने लगी है।
मौसम विभाग के मुताबिक इंदौर में भी 21 जून तक मानसून की रंगत देखने को मिलेगी। ग्वालियर में 24 जून और प्रदेश में दूसरे इलाकों में 28 जून तक बारिश शुरू हो जाएगी।
आप को बता दें कि बंगाल की खाड़ी के साथ अरब सागर में मानसून की गतिविधियां तेज हो गई है। इधर श्योपुर के विजयपुर में बारिश के बाद क्वारी नदी उफान पर है और क्वारी नदी में जलस्तर बढ़ने से करीब 15 मवेशी नदी में बह गए।