Site icon News Today Chhattisgarh

इस राज्य में अगले छह महीने तक मास्क पहनना अनिवार्य , नहीं लगेगा लॉकडाउन और नाईट कर्फ्यू  

मुंबई / कोरोना वायरस महामारी को लेकर अच्छी खबर है कि देश में कोविड के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है। भारत के सक्रिय मामलों की गति लगातार सुस्त होती जा रही है और रोगियों की संख्या तेजी से घट रही है। वर्तमान में देश में संक्रमण के कुल 3.5 लाख (3,05,344) सक्रिय मामले हैं। इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगले छह महीने तक मास्क पहनना अनिवार्य है | उन्होंने कहा कि वे महाराष्ट्र में नाईट कर्फ्यू या एक और लॉकडाउन लगाने के पक्ष में नहीं है | इसके अलावा उन्होंने कहा कि राज्य में पूरी तरह नहीं लेकिन फिर भी कोरोना वायरस से संक्रमण की स्थिति नियंत्रण में है | 

ठाकरे ने कहा, ‘इलाज से बेहतर बचाव है | कम से कम अगले छह महीने तक सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की आदत बना लेनी चाहिए |’ बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार को 3,940 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ राज्य में अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,92,707 हो गई है. वहीं गत 24 घंटों में 74 और लोगों की मौत के साथ राज्य से महामारी में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 48,648 तक पहुंच गई है | 

उधर, भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,00,31,223 हो गई है | स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,00,31,223 हो गई है | बीते 24 घंटों में कोरोना के 26,624 नए मामले सामने आए हैं | इस दौरान 341 मरीजों की मौत हुई है और मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,45,447 पहुंच गई है | हालांकि अब तक कुल 95,80,402 मरीज ठीक हो चुके हैं |   

Exit mobile version